Delhi College News: आंबेडकर विश्वविद्यालय के पीजी पाठ्यक्रमों के लिए 3.6 लाख से अधिक छात्रों ने दिखाई रुचि

कुलपति ने कहा कि हमारे पीजी पाठ्यक्रम आलोचनात्मक सोच, रचनात्मकता और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किए गए हैं।

एयूडी ने शैक्षणिक सत्र के लिए स्नातकोत्तर प्रवेश के लिए अपना ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एयूडी ने शैक्षणिक सत्र के लिए स्नातकोत्तर प्रवेश के लिए अपना ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | May 16, 2025 | 09:07 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली स्थित बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय (एयूडी) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में दाखिले को लेकर छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी-पीजी) के जरिए 3.6 लाख से अधिक छात्रों ने रुचि दिखाई है।

एयूडी ने शैक्षणिक सत्र के लिए स्नातकोत्तर प्रवेश के लिए अपना ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया। विश्वविद्यालय मानविकी, सामाजिक विज्ञान, मनोविज्ञान, प्रबंधन, विकास अध्ययन और कानून सहित कुल 28 पीजी पाठ्यक्रम प्रदान कर रहा है।

पीजी कोर्स के लिए कुल 1,491 सीटें

विश्वविद्यालय में पीजी पाठ्यक्रमों के लिए कुल 1,491 सीटें उपलब्ध हैं। कुलपति अनु सिंह लाठर ने कहा कि हमारे पीजी पाठ्यक्रम आलोचनात्मक सोच, रचनात्मकता और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किए गए हैं।

विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा कि सीयूईटी पीजी के माध्यम से आवेदन करते समय 360,779 छात्रों ने एयूडी को पसंदीदा संस्थान के रूप में चुना। विश्वविद्यालय ने हाल ही में राजनीति विज्ञान में एक नया मास्टर कार्यक्रम शुरू किया है।

Also readCUET PG 2025 Result: सीयूईटी पीजी रिजल्ट exams.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जारी, डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

CUET PG 2025 Result: 5 लाख छात्र परीक्षा में हुए शामिल

सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा 13, 15, 16, 18, 19, 21, 30 मार्च और 1 अप्रैल को आयोजित की गई। परिणाम एनटीए द्वारा 6 मई, 2025 को घोषित किए गए। स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर अभी भी उपलब्ध है।

वर्ष 2025 में स्नातकोत्तर (पीजी) परीक्षा के लिए कुल 6,54,019 छात्रों ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए पंजीकरण कराया। जिसमें से 5,23,032 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। इस वर्ष परीक्षा में शामिल होने का प्रतिशत 79.97% रहा।

इनपुट-पीटीआई

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications