Saurabh Pandey | July 30, 2025 | 11:15 AM IST | 2 mins read
दूसरे चरण की काउंसिलिंग में पहले उन अभ्यर्थियों को सीट आवंटन की प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्होनें पहले राउंड में अपग्रेड विकल्प का चुनाव किया है। इसके बाद दूसरे चरण की शेष काउंसिलिंग की जाएगी।
नई दिल्ली : दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों के लिए डीडीयू 2025 सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने काउंसलिंग राउंड के लिए पंजीकरण कराया है, वे डीडीयू की आधिकारिक वेबसाइट ddugu.ac.in पर सीट आवंटन परिणाम देख सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस में लिखा है कि बीए (ऑनर्स), बीएससी (गणित/बायो) ऑनर्स, बी.टेक, एम.एससी. कृषि, एलएलएम और एम.एड को छोड़कर सभी यूजी/पीजी कार्यक्रमों के लिए सीट आवंटन परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।
अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद अलॉटमेंट लेटर प्रिंट कर सकता है। अलॉटमेंट लेटर प्राप्त होने के 3 कार्यदिवसों के भीतर, अभ्यर्थी को अपने संकाय / विभाग / कॉलेज अपने सभी प्रमाण पत्रों को सत्यापित कराने के लिए संपर्क करना होगा।
अगर अभ्यर्थी को उसकी सर्वोत्तम वरीयता नहीं मिलती है, तो अभ्यर्थी को जो सीट आवंटित हुई है, उसका पेमेंट करने के बाद अपग्रेड करने का ऑप्शन मिलेगा। अगली काउंसलिंग में अभ्यर्थी यदि अपग्रेड पर क्लिक करता है, तो सीट उपलब्ध होने पर मेरिट के वरीयता क्रम में उसकी चॉइस की प्राथमिकता के अनुसार सीट आवंटित होगी। अपग्रेड आप्शन मे यदि अभ्यर्थी को उच्च वरीयता की सीट आवंटित नही होती है तो उसको पहले आवंटित सीट प्राप्त होगी।
अभ्यर्थी को अपने सभी मूल प्रमाणपत्रों के सत्यापन के लिए 2 अगस्त से 6 अगस्त के बीच संबंधित संकायों, विभागों या कॉलेजों में उपस्थित होना होगा। इस दौरान अभ्यर्थियों को अपने सभी आवश्यक शैक्षिक दस्तावेज, पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र और अन्य सहायक दस्तावेजों की मूल प्रति और उनकी एक सेट फोटोकॉपी साथ लानी होगी। सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही प्रवेश को अंतिम माना जाएगा।
Also read DU UG Admission 2025: डीयू यूजी सीएसएएस राउंड 2 आवंटन रिजल्ट admission.uod.ac.in पर जारी
दूसरे चरण की काउंसिलिंग में पहले उन अभ्यर्थियों को सीट आवंटन की प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्होनें पहले राउंड में अपग्रेड विकल्प का चुनाव किया है। इसके बाद दूसरे चरण की शेष काउंसिलिंग की जाएगी। अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद अलॉटमेंट लेटर प्रिंट कर सकता है।