उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर जाकर सीयूईटी यूजी आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं। सीयूईटी यूजी परीक्षा हाइब्रिड मोड में आयोजित की जाएगी।
Abhay Pratap Singh | March 31, 2024 | 05:19 PM IST
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट 2024 (सीयूईटी यूजी 2024) के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 5 अप्रैल रात 9:50 बजे तक बढ़ा दी है। इससे पहले सीयूईटी यूजी 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 निर्धारित की गई थी।
सीयूईटी यूजी परीक्षा 2024 का आयोजन 15 मई से 31 मई तक हाइब्रिड मोड में किया जाएगा। परीक्षा समाप्त होने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी सीयूईटी यूजी रिजल्ट 30 जून को जारी करेगा। सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी।
सीयूईटी यूजी एग्जाम में शामिल होने उम्मीदवारों के लिए एनटीए मई माह के दूसरे सप्ताह में सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड जारी करेगा। सीयूईटी यूजी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को इस वर्ष सिर्फ 6 विषयों के चयन की अनुमति दी गई है। हालाँकि, इससे पहले उम्मीदवार 10 विषयों का चयन कर सकते थे।
एनटीए द्वारा सीयूईटी यूजी एग्जाम 2024 अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, असमिया, बंगाली, मराठी, उड़िया, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 13 भाषाओं के लिए आयोजित की जाएगी। सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा तीन पालियों में कराई जाएगी।
हाल ही में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा सीयूईटी यूजी में दो नए विषयों फैशन स्टडीज और टूरिज्म को शामिल किया गया है। बता दें कि सबसे पहले सीयूईटी यूजी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 26 मार्च थी। हाल ही में एनटीए द्वारा दो बार सीयूईटी यूजी लास्ट डेट 2024 बढ़ाई गई है।
अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय के लिए 400 रुपये व तीन विषयों के लिए 1,000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, भारत के बाहर के उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय के लिए 1800 रुपये और तीन विषयों के लिए 4500 रुपये का भुगतान करना होगा। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsebmatric.org या results.biharboardonline.com पर नतीजे देख सकते हैं। बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 15 से 23 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी।
Santosh Kumar