Saurabh Pandey | July 19, 2024 | 07:38 AM IST | 2 mins read
एनटीए की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड पर अपने फोटो, हस्ताक्षर और बारकोड की जांच करना चाहिए। इसमें कहा गया है कि अगर कोई फोटो, हस्ताक्षर और बारकोड गायब है तो कृपया दोबारा डाउनलोड करें, क्योंकि बिना फोटो, हस्ताक्षर और बारकोड के आपका एडमिट कार्ड अमान्य है।
नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की तरफ से आज यानी 19 जुलाई को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) 2024 की दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी। एनटीए के मुताबिक, सीयूईटी 2024 की दोबारा परीक्षा कुल 1,000 उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जानी है। .
सीयूईटी यूजी दोबारा परीक्षा परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए गए हैं। सीयूईटी यूजी रीटेस्ट 2024 उन प्रभावित उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जा रहा है जो किसी कारण से पहले परीक्षा देने से चूक गए थे।
सीयूईटी यूजी 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर उपलब्ध है।
एनटीए की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड पर अपने फोटो, हस्ताक्षर और बारकोड की जांच करना चाहिए। इसमें कहा गया है कि अगर कोई फोटो, हस्ताक्षर और बारकोड गायब है तो कृपया दोबारा डाउनलोड करें, क्योंकि बिना फोटो, हस्ताक्षर और बारकोड के आपका एडमिट कार्ड अमान्य है।