सीयूईटी यूजी 2024 प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या, जन्म तिथि और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
Santosh Kumar | June 22, 2024 | 11:25 AM IST
नई दिल्ली: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी यूजी) 2024 की प्रोविजनल आंसर-की अगले हफ्ते नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा जारी की जा सकती है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट्स के मुताबिक परीक्षा परिणाम पर भी बड़ा अपडेट सामने आया है। सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-UG के जरिए आंसर-की जारी होने के बाद डाउनलोड कर सकेंगे।
सीयूईटी यूजी 2024 प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या, जन्म तिथि और पासवर्ड दर्ज करना होगा। तय कार्यक्रम के अनुसार, प्रवेश परीक्षा का अंतिम परिणाम 30 जून, 2024 को घोषित किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनटीए पर नीट-यूजी और यूजीसी-नेट से जुड़े पेपर लीक के आरोप लग रहे हैं। इस विवाद के कारण सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी-यूजी) के नतीजों में देरी हो सकती है और सेंट्रल यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट एडमिशन कैलेंडर पर असर पड़ सकता है।
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि परीक्षा की प्रोविजनल उत्तर कुंजी अगले सप्ताह जारी होने की पूरी संभावना है। इसके बाद, एजेंसी को अंतिम परिणाम जारी करने में "एक सप्ताह से 10 दिन" का समय लगेगा। इसका मतलब है कि सभी भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों के लिए प्रवेश कैलेंडर में देरी होगी।
छात्रों को प्रोविजनल आंसर की, प्रश्न पत्र और ओएमआर की स्कैन कॉपी को चुनौती देने का अवसर जाएगा। इन चुनौतियों को संबंधित विषय विशेषज्ञों को दिखाया जाएगा। अंतिम उत्तर कुंजी विषय विशेषज्ञों की प्रतिक्रिया और परिवर्तनों को शामिल करने के बाद तैयार की जाएगी।
सीयूईटी यूजी 2024 का आयोजन एनटीए द्वारा हाइब्रिड मोड (सीबीटी और पेन और पेपर) में 15, 16, 17, 18, 21, 22 और 24 मई 2024 को भारत के बाहर 26 शहरों सहित 379 शहरों में स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया।
कुछ विषयों की परीक्षा स्थगित होने के कारण इसे 29 मई 2024 को दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद के केंद्रों पर आयोजित किया गया था। इस परीक्षा में करीब 1.52 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। वहीं, कुछ प्रभावित अभ्यर्थियों की परीक्षा कानपुर, इंदौर, गोवा और सीवान शहरों में भी आयोजित की गई थी।