सीयूईटी यूजी 2024 पहली बार हाइब्रिड मोड में आयोजित की जा रही है। सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन वाले 15 विषयों की परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी, बाकी सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी।
Saurabh Pandey | May 14, 2024 | 11:15 AM IST
नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से कल यानी 15 मई से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, स्नातक (सीयूईटी यूजी) आयोजित किया जा रहा है। एनटीए ने परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया है। लेकिन एनटीए की तरफ से जारी किए गए कुछ प्रवेश पत्रों में परीक्षा केंद्र का पता और उसके बारे में जानकारी ही नहीं दी गई है।
कई छात्रों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने एडमिट कार्ड की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि उनका एडमिट कार्ड तो जारी हो गया है, लेकिन उसपर परीक्षा केंद्र के बारे में कोई नहीं दी गई है। वहीं कुछ छात्रों ने कहा है कि उनके प्रवेश पत्र में प्रत्येक पेपर के बाद परीक्षा केंद्र ही बदल दिया गया है।
एक अभिभावक ने लिखा है कि मेरी बेटी की 15 तारीख को सीयूईटी परीक्षा है, हमने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिया है लेकिन परीक्षा केंद्र का पता नहीं बताया गया है।
सीयूईटी यूजी परीक्षा में अब सिर्फ एक दिन का समय बचा है, परीक्षा कल यानी 15 मई से शुरू हो रही है, ऐसे में छात्र परेशान हैं। हालांकि एनटीए की तरफ से अभी इसे बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा 15, 16, 17 और 18 मई 2024 को पेन-एंड-पेपर प्रारूप में और 21, 22 और 24 मई को सीबीटी मोड में होगी। एनटीए ने पहले ही 15 से 18 मई तक होने वाली परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है। जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटों से प्राप्त कर सकते हैं।
सीयूईटी यूजी 2024 अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, तेलुगु, तमिल, पंजाबी, मराठी, गुजराती, असमिया, उड़िया, मलयालम, कन्नड़ और उर्दू सहित 13 भाषाओं में भारत के बाहर 26 शहरों सहित 380 शहरों में आयोजित की जा रही है।