CUET UG 2024 आवेदन प्रक्रिया 19 फरवरी से होगी शुरू, हाइब्रिड मोड में परीक्षा का आयोजन: रिपोर्ट

सीयूईटी यूजी 2024 को हाइब्रिडाइज करने से ग्रामीण क्षेत्रों के उम्मीदवार अपने गृह नगर के पास परीक्षा देने की सुविधा मिलेगी।

सीयूईटी यूजी 2024 आवेदन प्रक्रिया 19 फरवरी से शुरू (विकिमीडिया कॉमन्स)
सीयूईटी यूजी 2024 आवेदन प्रक्रिया 19 फरवरी से शुरू (विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | February 12, 2024 | 12:50 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) 19 फरवरी से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) अंडरग्रेजुएट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। बताया जा रहा है कि इस बार सीयूईटी हाइब्रिड मोड में अंडरग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आयोजित करेगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक,सीयूईटी यूजी 2024 के तीसरे संस्करण को हाइब्रिड मोड में आयोजित करने का निर्णय ग्रामीण क्षेत्रों के उम्मीदवारों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। सीयूईटी के इस कदम से अभ्यर्थी को अपने गृह नगर के पास परीक्षा देने की अनुमति मिलेगी।

आपको बता दें कि सीयूईटी यूजी परीक्षा दिल्ली यूनिवर्सिटी, जामिया, जेएनयू, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी समेत देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के यूजी कोर्सेज में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है। यह एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जो पिछले दो वर्षों से आयोजित की जा रही है।

एनटीए परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, इस वर्ष CUET 2024 परीक्षा 15 मई से 31 मई तक आयोजित की जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एनटीए CUET UG 2024 रजिस्ट्रेशन विंडो 19 फरवरी से खोल सकता है। परीक्षा तीन पालियों में होगी- सुबह 9 बजे से 11 बजे तक, दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक और शाम 4 बजे से शाम 5:30 बजे तक।

CUET UG 2024 परीक्षा ओएमआर आधारित होगी। यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार के मुताबिक, विशिष्ट विषयों की परीक्षा एक दिन और एक पाली में आयोजित की जाएगी। परीक्षा पैटर्न में बदलाव देखने की उम्मीद है। कुमार ने बताया कि बदलते शैक्षिक परिदृश्य को अपनाने और सभी उम्मीदवारों के लिए सकारात्मक परीक्षा अनुभव प्रदान करने के महत्व पर जोर दिया।

CUET में विषय विकल्पों की संख्या 10 से घटाकर 6 कर दी गई है, क्योंकि पिछले साल के आंकड़ों से पता चला था कि अधिकतम उम्मीदवारों ने केवल 5 पेपर का विकल्प चुना था। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल CUET UG परीक्षा के दूसरे संस्करण में करीब 28 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। जिनमें सबसे अधिक आवेदन उत्तर प्रदेश से प्राप्त हुए थे। 2022 की तुलना में 2023 में सीयूईटी-यूजी के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों की कुल संख्या में वृद्धि देखी गई थी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications