छात्र लॉगिन लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की सहायता से रिस्पॉन्स शीट के साथ सीयूईटी प्रोविजनल आंसर की 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | July 7, 2024 | 12:56 PM IST
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज यानी 7 जुलाई को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट 2024 (CUET UG 2024) की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। सीयूईटी यूजी परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-UG पर जाकर सीयूईटी यूजी आंसर की 2024 देख सकते हैं।
कैंडिडेट लॉगिन पोर्टल पर अपना क्रेडेंशियल जैसे एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके सीयूईटी यूजी रिस्पॉन्स शीट के साथ सीयूईटी आंसर की 2024 डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार सीयूईटी उत्तर कुंजी और रिस्पॉन्स शीट का मिलान करने अपने संभावित एनटीए सीयूईटी यूजी स्कोर 2024 की गणना कर सकते हैं।
सीयूईटी यूजी 2024 उत्तर कुंजी से असंतुष्ट छात्र 9 जुलाई शाम 5 बजे तक चुनौती दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति उठाने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 200 रुपये शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। प्राप्त वैध आपत्तियों के बाद एनटीए सीयूईटी यूजी फाइनल आंसर की जारी करेगा। इसके बाद एनटीए 10 जुलाई को सीयूईटी यूजी रिजल्ट घोषित कर सकता है।
Also readJEECUP 2024 Counselling Schedule: यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग शेड्यूल jeecup.admissions.nic.in पर जारी
छात्रों को किसी भी परिस्थिति में अंतिम तिथि के बाद CUET UG उत्तर कुंजी के खिलाफ चुनौती देने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सीयूईटी यूजी प्रवेश परीक्षा 15 से 29 मई तक आयोजित की गई थी। इस साल, सीयूईटी यूजी परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 13,47,618 छात्रों ने पंजीकरण कराया था।
सीयूईटी यूजी प्रोविजनल आंसर की 2024 में उम्मीदवार परीक्षा तिथि, पेपर कोड, शिफ्ट, प्रश्न आईडी, करेक्शन आईडी और रिस्पॉन्स उत्तर सहित अन्य विवरण देख सकते हैं। सीयूईटी यूजी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
उम्मीदवार CUET उत्तर कुंजी 2024 डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं: