CTET Exam 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा आज, एग्जाम गाइडलाइन और योग्यता अंक जानें

सीटेट परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को CTET 2024 एडमिट कार्ड के साथ एक वैध मूल फोटो आईडी ले जाना होगा।

सीटेट 2024 परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)सीटेट 2024 परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | July 7, 2024 | 10:15 AM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आज यानी 7 जुलाई को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 (CTET 2024) का आयोजन किया जा रहा है। सीटेट 2024 परीक्षा दो सत्रों में पेपर-1 और पेपर-2 के लिए आयोजित होगी। सीटीईटी 2024 एग्जाम ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।

सीटेट 2024 पेपर-2 का आयोजन सुबह 9:30 बजे से किया जा रहा है, जबकि पेपर-1 दोपहर 2:00 बजे से आयोजित होगा। प्रत्येक पेपर की अवधि 2 घंटे 30 मिनट तय की गई है। CTET 2024 पेपर-1 कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों के लिए और पेपर-2 कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों के लिए आयोजित किया जाता है।

Background wave

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को CTET 2024 परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए 150 में से 90 अंक यानी 60% अंक प्राप्त करना होगा। वहीं, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)/ अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को उत्तीर्ण होने के लिए 150 में से 82 अंक यानी 55% अंक हासिल करने की आवश्यकता होगी।

Also readUPSC CMS 2024 Admit Card: यूपीएससी सीएमएस एडमिट कार्ड upsconline.nic.in पर जारी; परीक्षा 14 जुलाई

CTET 2024 Exam Date: दिशानिर्देश

उम्मीदवार नीचे CTET 2024 परीक्षा दिवस दिशानिर्देश देख सकते हैं:

  • उम्मीदवारों को नवीनतम पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो प्रवेश पत्र पर दिए गए स्थान पर चिपकाना होगा।
  • परीक्षा केंद्र पर CTET 2024 एडमिट कार्ड और एक वैध मूल फोटो पहचान प्रमाण ले जाना अनिवार्य है।
  • सीटेट परीक्षा केंद्र पर स्टेशनरी, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ईयरफोन आदि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

CTET Syllabus 2024: परीक्षा कार्यक्रम

उम्मीदवार नीचे CTET 2024 परीक्षा समय देख सकते हैं।

कार्यक्रम

CTET पेपर 2 का समय

CTET पेपर 1 का समय

परीक्षा तिथि

7 जुलाई

7 जुलाई

प्रवेश समय

7:30 सुबह

दोपहर 12 बजे

एडमिट कार्ड की जांच

सुबह 9:00 बजे से 9:15 बजे

दोपहर 1:30 बजे से 1:45 बजे तक

कंप्यूटर जांच

सुबह 9:15 बजे

दोपहर 1:45

अंतिम प्रवेश समय

सुबह 9:25

दोपहर 1:50

परीक्षा शुरू

सुबह 9:30

दोपहर 2:00 बजे

परीक्षा समाप्त

दोपहर 12:00

शाम 4:30


Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications