सीयूईटी पीजी परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे कि आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके अपना स्कोर चेक कर सकेंगे।
Saurabh Pandey | April 14, 2025 | 03:09 PM IST
नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट यानी सीयूईटी पीजी 2025 की फाइनल आंसर की और स्कोरकार्ड जारी करेगा।
सीयूईटी पीजी परीक्षा में शामिल 4 लाख से अधिक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/CUET-PG/पर जाकर फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे। एनटीए फाइनल आंसर की के आधार पर ही उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी करेगा।
सीयूईटी पीजी परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे कि आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके अपना स्कोर चेक कर सकेंगे।
यदि आंसर की में कई सही उत्तर या विकल्प हैं, तो केवल उन उम्मीदवारों को अंक दिए जाएंगे, जिन्होंने वर्तमान में इसका प्रयास किया है। हालांकि, यदि कोई प्रश्न तकनीकी त्रुटि के कारण छोड़ दिया जाता है, तो सभी उम्मीदवारों को पूरे अंक दिए जाएंगे, भले ही उन्होंने प्रश्न का प्रयास किया हो या नहीं। विषय विशेषज्ञ आपत्तियों की समीक्षा करेंगे और अंतिम उत्तर कुंजी तैयार करेंगे।
सीयूईटी पीजी मार्किंग स्कीम के अनुसार, उम्मीदवारों को प्रत्येक सही प्रतिक्रिया के लिए चार अंक दिए जाएंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा।
सीयूईटी पीजी परीक्षा 157 विषयों के लिए 13 मार्च से 1 अप्रैल तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी। प्रश्न पत्र में 75 प्रश्न थे।