CUET PG 2025 Answer Key: सीयूईटी पीजी आंसर की कब आएगी? अभ्यर्थियों ने एनटीए से पूछे सवाल, जानें लेटेस्ट अपडेट

प्रोविजनल सीयूईटी पीजी 2025 आंसर की जारी होने के बाद, उम्मीदवार इसकी मदद से परीक्षा में अपने अंकों की गणना कर सकेंगे।

सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा 13 मार्च से 1 अप्रैल, 2025 तक आयोजित की गई। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा 13 मार्च से 1 अप्रैल, 2025 तक आयोजित की गई। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | April 10, 2025 | 10:35 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) किसी भी समय सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर सकती है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार सीयूईटी पीजी आंसर की 2025 जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। कुछ उम्मीदवारों ने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एनटीए से पूछा है कि सीयूईटी पीजी आंसर की कब आएगी? सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा 13 मार्च से 1 अप्रैल, 2025 तक आयोजित की गई।

सीयूईटी पीजी परीक्षा 157 विषयों के लिए हर दिन तीन शिफ्टों में कराई गई। कुल मिलाकर 43 शिफ्टों में यह परीक्षा आयोजित हुई। प्रत्येक शिफ्ट की अवधि 90 मिनट थी। एनटीए आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG पर आंसर की जारी करेगी।

CUET PG 2025 Answer Key: पीडीएफ प्रारूप में जारी होगी आंसर की

सीयूईटी पीजी प्रोविजनल आंसर की 2025 एनटीए द्वारा पीडीएफ प्रारूप में जारी की जाएगी। यदि उम्मीदवारों को एनटीए सीयूईटी पीजी आंसर की में कोई त्रुटि मिलती है, तो वे इसके खिलाफ अपनी आपत्ति भी दर्ज कर सकते हैं।

सीयूईटी पीजी 2025 प्रोविजनल आंसर की के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को पिछले साल की अधिसूचना के अनुसार प्रति प्रश्न 200 रुपये का शुल्क देना होगा। इसके बाद एनटीए फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी करेगा।

Also readRUHS CUET 2025: आरयूएचएस कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए 16 अप्रैल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानें एग्जाम डेट

CUET PG Answer Key 2025: सीयूईटी आंसर की जारी करने की मांग

प्रोविजनल सीयूईटी पीजी 2025 आंसर की जारी होने के बाद, उम्मीदवार इसकी मदद से परीक्षा में अपने अंकों की गणना कर सकेंगे। कुछ उम्मीदवार एनटीए से सीयूईटी पीजी आंसर की जारी करने की मांग कर रहे हैं।

एनटीए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आंसर की के साथ सीयूईटी पीजी रिस्पॉन्स शीट जारी करेगा। सीयूईटी 2025 रिस्पॉन्स शीट में उन प्रश्नों की सूची होती है जिनका छात्रों ने सीयूईटी 2025 पीजी परीक्षा में उत्तर दिया था।

अगर किसी अभ्यर्थी को सीयूईटी पीजी 2025 से जुड़ी कोई समस्या है तो वे 011-40759000 या 011-69227700 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा वे helpdesk-cuetpg@nta.ac.in पर ईमेल भी भेज सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications