Santosh Kumar | April 7, 2025 | 01:05 PM IST | 1 min read
अधिसूचना के अनुसार सत्र 2025-26 में डिप्लोमा और स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश केवल आरयूएचएस सीयूईटी 2025 परीक्षा के माध्यम से ही होगा।
नई दिल्ली: राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (आरयूएचएस), जयपुर और मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी (एमएमयू), जोधपुर से संबद्ध कॉलेजों में डिप्लोमा और स्नातक पाठ्यक्रमों में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। जारी अधिसूचना के अनुसार, आरयूएचएस कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2025 के लिए आवेदन 16 अप्रैल से शुरू होंगे। आरयूएचएस सीयूईटी 2025 के बारे में अधिक जानकारी इस लेख में दी गई है।
अधिसूचना के अनुसार सत्र 2025-26 में डिप्लोमा और स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश केवल आरयूएचएस सीयूईटी 2025 परीक्षा के माध्यम से ही होगा। एमएमयू जोधपुर से सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों में भी प्रवेश इसी परीक्षा के माध्यम से होगा।
आरयूएचएस सीयूईटी 2025 पंजीकरण विंडो आधिकारिक वेबसाइट ruhsraj.org पर खोली जाएगी। आरयूएचएस सीयूईटी 2025 आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2025 है। परीक्षा 25 मई को आयोजित की जाएगी।
आरयूएचएस सीयूईटी 2025 के जरिए इन कोर्सेज में मिलेगा एडमिशन-
पैरामेडिकल यूजी कोर्सेस
फार्मेसी यूजी कोर्सेस
राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, जयपुर से सम्बद्ध राजकीय, स्ववित्तपोषित एवं निजी महाविद्यालयों में चल रहे स्नातक पाठ्यक्रमों में सत्र 2025-26 के लिए नीट आधारित प्रवेश प्रक्रिया को फिलहाल रोक दिया गया है।
अब इस सत्र में पूर्व की भांति आरयूएचएस द्वारा आयोजित स्वयं की प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ही प्रवेश दिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट-कम-च्वाइस के आधार पर काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा।
आगामी शैक्षणिक सत्र 2026-27 से, नीट परीक्षा 2026-27 के अंकों के आधार पर मेरिट-कम-चॉइस के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक सभी छात्रों को नीट यूजी 2026-27 में उपस्थित होना आवश्यक है।