CTET Exam 2024: सीटेट 2024 परीक्षा कल होगी आयोजित, ज्वैलरी पहनकर न आने की दी गई सलाह, जानें ड्रेस कोड

Abhay Pratap Singh | January 20, 2024 | 11:48 AM IST | 1 min read

सीटेट परीक्षा 2024 की अवधि 2.30 घंटे निर्धारित की गई है। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)

नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 (सीटेट) का आयोजन 21 जनवरी को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। सीबीएसई ने उम्मीदवारों के लिए 18 जनवरी को एडमिट कार्ड जारी कर दिया।

सीटेट एग्जाम 2024 हिन्दी और अंग्रेजी सहित 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। दो पालियों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा की अवधि 2.30 घंटे निर्धारित की गई है। प्रथम शिफ्ट का एग्जाम सुबह 9:30 बजे से 12 बजे तक व दूसरी शिफ्ट का एग्जाम दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

CTET एग्जाम 2024 के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप 12 जनवरी को जारी कर दी गई थी। यह परीक्षा देश के 135 शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी। एग्जाम शुरू होने से करीब 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को पहुंचना अनिवार्य है, क्योंकि एग्जाम सेंटर का गेट बंद होने के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Also read CTET Exam Admit Card 2024: सीटेट एग्जाम 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी, 21 जनवरी को होगी परीक्षा

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले जिन उम्मीदवारों ने अभी तक प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं किया है, वे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर लॉगिन क्रेडिंशियल जैसे आवेदन संख्या और जन्मतिथि की सहायता से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

सीटेट परीक्षा के दौरान कैंडिडेट्स को सिर्फ नीला और काला बॉल प्वाइंट पेन ले जाने की अनुमति मिलेगी। वहीं, पेंसिल न लाने व ज्वैलरी पहनकर एग्जाम सेंटर में न आने की उम्मीदवारों को सलाह भी दी गई है।

उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर में हैंडबैग व पर्स के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे ब्लूटूथ, मोबाइल, ईयरबट्स व कैलकुलेटर आदि लाने पर रोक लगाई गई है। ऐसे करते पाए जाने पर कैंडिडेट को परीक्षा नहीं देने दिया जाएगा, साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]