Santosh Kumar | February 20, 2024 | 09:13 AM IST | 1 min read
कुल 1424 उम्मीदवारों को जेआरएफ नेट (सीएसआईआर) के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसके अलावा 23 उम्मीदवारों ने केवल जेआरएफ के लिए परीक्षा उत्तीर्ण की है।
नई दिल्ली: जूनियर रिसर्च फेलोशिप यानी जेआरएफ और लेक्चरशिप/असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए सीएसआईआर-यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट csirhrdg.res.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।
जारी परिणाम के अनुसार, कुल 1424 उम्मीदवारों को जेआरएफ नेट (सीएसआईआर) के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। यह उम्मीदवार सहायक प्रोफेसर पद के लिए अब पात्र हैं।
Joint UGC CSIR NET JRF Result 2023: डाउनलोड प्रक्रिया
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों की मदद से CSIR UGC NET JRF December Result 2023 डाउनलोड कर सकते हैं।
उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jsscjcce23.onlinereg.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। एप्लिकेशन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 23 फरवरी है, जबकि करेक्शन की अंतिम तिथि 26 से 28 फरवरी है।
Santosh Kumar