CSIR UGC NET December 2024 Exam: सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा कल से शुरू, एग्जाम डे गाइडलाइंस जानें
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर 2024 जूनियर रिसर्च फेलोशिप का पुरस्कार और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति , सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी में प्रवेश के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाती है।
Saurabh Pandey | February 27, 2025 | 08:58 PM IST
नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की तरफ से संयुक्त वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद-विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा यानी सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा कल यानी 28 फरवरी से शुरू हो रही है। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://csirnet.nta.ac.in/ पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा पहले दिन तीन घंटे के दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहला सत्र सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
CSIR UGC NET December 2024: एडमिट कार्ड
सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट https://csirnet.nta.ac.in पर जाकर परीक्षा (विषय-वार) के लिए अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर 2024 जूनियर रिसर्च फेलोशिप का पुरस्कार और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति , सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी में प्रवेश के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाती है।
CSIR UGC NET December 2024: एग्जाम डे गाइडलाइंस
- सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर जाना होगा।
- बिना एडमिट कार्ड किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- परीक्षा हॉल में धूम्रपान, गुटखा चबाना, थूकना आदि सख्त मना है।
- परीक्षा हॉल के अंदर पाठ्य सामग्री, कैलकुलेटर, डॉक्यूपेन, स्लाइड नियम, लॉग टेबल और कैलकुलेटर लेकर जाने की मनाही होगी।
- उम्मीदवार परीक्षा हॉल के अंदर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्ऱॉनिक गैजेट जैसे- इलेक्ट्रॉनिक घड़ियां, प्रिंटेड या लिखित सामग्री, कागज के टुकड़े, मोबाइल फोन, ब्लू-टूथ डिवाइस, पेजर या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लेकर नहीं जा सकते हैं।
- परीक्षा हॉल के अंदर ज्योमेट्री / पेंसिल बॉक्स, हैंडबैग, पर्स या किसी भी प्रकार का कागज / स्टेशनरी, खाने का सामान / नाश्ता और चाय / कॉफी / कोल्ड ड्रिंक / पानी (ढीला या पैक), किसी भी धातु की वस्तु को परीक्षा हॉल के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है।
CSIR UGC NET December 2024: परीक्षा शेड्यूल
परीक्षा तिथि |
विषय का नाम |
शिफ्ट 1 |
शिफ्ट 2 |
---|---|---|---|
28 फरवरी 2025 |
मैथमैटिकल साइंसेस पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागरीय और ग्रह विज्ञान, रासायनिक विज्ञान केमिकल साइंसेस |
सुबह 9 से 12 बजे तक |
दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक |
1 मार्च 2025 |
लाइफ साइंसेस लाइफ साइंसेस |
सुबह 9 से 12 बजे तक |
दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक |
2 मार्च 2025 |
फिजिकल साइंसेस |
सुबह 9 से 12 बजे तक |
|
CSIR UGC NET December 2024: हेल्पलाइन डेस्क
यदि किसी उम्मीदवार को संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट दिसंबर, 2024 के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में कोई कठिनाई आती है, तो वह एनटीए हेल्पडेस्क से 011-40759000 पर संपर्क कर सकता है या csirnet@nta.ac.in पर एक ई-मेल भेज सकता है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के संबंध में लेटेस्ट अपडेट के लिए एनटीए की वेबसाइट www.nta.ac.in और https://csirnet.nta.ac.in के संपर्क में रहें।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- JEE Main 2025: एनआईटी गोवा के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी सूरत के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी उत्तराखंड के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए; रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- Top Medical Colleges in India: भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? रैंक, एलिजिबिलिटी, कोर्स और फीस जानें
- NEET Cutoff 2025: टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस के लिए क्या होगा कट-ऑफ, जानें पिछले 3 वर्षों का डेटा
- Top Government Engineering Colleges in India: भारत के टॉप सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? NIRF रैंक जानें
- JEE Main 2025: एमएएनआईटी भोपाल के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ, पर्सेंटाइल स्कोर, फीस
- Top Engineering Colleges in Rajasthan: राजस्थान के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? जानें एलिजिबिलिटी, फीस
- Top Engineering Colleges in MP: मध्य प्रदेश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? रैंक, एलिजिबिलिटी, फीस जानें
- JEE Main 2025 Results: जेईई मेन सेशन 1 स्टेटवाइज 100 पर्सेंटाइल लिस्ट, जानें किस राज्य से कितने टॉपर्स