CSIR UGC NET 2024 Final Answer Key: सीएसआईआर यूजीसी नेट फाइनल आंसर-की csirnet.nta.ac.in पर जारी, रिजल्ट जल्द

एनटीए अब सीएसआईआर यूजीसी नेट अंतिम उत्तर कुंजी 2024 के बाद जल्द ही सीएसआईआर यूजीसी नेट परिणाम 2024 जारी कर सकता है।

सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 परीक्षा 25, 26 और 27 जुलाई, 2024 को आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 परीक्षा 25, 26 और 27 जुलाई, 2024 को आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | September 11, 2024 | 08:25 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in से सीएसआईआर यूजीसी नेट अंतिम उत्तर कुंजी 2024 डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए ने सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 परीक्षा 25, 26 और 27 जुलाई को आयोजित की थी।

सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 फाइनल आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को किसी लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता नहीं होगी। एनटीए फाइनल आंसर की के बाद कभी भी सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 जारी कर सकता है।

CSIR UGC NET Answer Key 2024: परीक्षा विवरण

सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 परीक्षा एनटीए द्वारा देश भर के 187 शहरों में स्थित 348 परीक्षा केंद्रों पर 2,25,335 उम्मीदवारों के लिए सीबीटी मोड में आयोजित की गई थी। सीएसआईआर नेट 2024 उत्तर कुंजी उम्मीदवारों को उनके अंकों का अनुमान लगाने में मदद करेगी।

एनटीए ने 9 अगस्त को सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2024 की प्रोविजनल आंसर-की जारी की थी और उम्मीदवारों को आपत्तियां उठाने के लिए 11 अगस्त तक का समय दिया था। अब एजेंसी ने विषय विशेषज्ञों द्वारा आपत्तियों की समीक्षा के बाद संशोधित आंसर-की जारी की है।

Also readCSIR UGC NET July 2024 Result: सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट जल्द होगा जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक

CSIR UGC NET 2024 Final Answer Key: ऐसे करें डाउनलोड

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 अंतिम उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, CSIR UGC NET 2024 Final Answer Key Link पर क्लिक करें।
  • CSIR UGC NET 2024 Answer Key स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • इसमें अंकों की गणना करें और इसे डाउनलोड कर लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications