CSIR UGC NET July 2024 Result: सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट जल्द होगा जारी, csirnet.nta.ac.in से कर सकेंगे चेक

एनटीए के अनुसार, परीक्षा देश भर के 187 शहरों में 348 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें 2,25,335 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी।

एनटीए के अनुसार, परीक्षा देश भर के 187 शहरों में 348 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एनटीए के अनुसार, परीक्षा देश भर के 187 शहरों में 348 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | August 21, 2024 | 06:41 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) जल्द ही संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 का रिजल्ट घोषित करेगी। जो उम्मीदवार सीएसआईआर यूजीसी नेट जुलाई परीक्षा 2024 में उपस्थित हुए हैं, वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि और सुरक्षा पिन की आवश्यकता होगी।

एनटीए ने 9 अगस्त को सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2024 के लिए प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी की थी, और उम्मीदवारों को प्रति चुनौती 200 के भुगतान पर 11 अगस्त तक आपत्तियां, यदि कोई हो, उठाने का मौका दिया गया था।

एजेंसी ने कहा कि उम्मीदवारों की चुनौतियों की विषय विशेषज्ञों द्वारा समीक्षा की जाएगी, और यदि सही पाया गया, तो उत्तर कुंजी को संशोधित किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा का अंतिम परिणाम इस संशोधित अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर होगा।

CSIR UGC NET July 2024 Result: डाउनलोड प्रक्रिया

  • एनटीए की सीएसआईआर यूजीसी नेट वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर सीएसआईआर यूजीसी नेट जुलाई 2024 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन दर्ज करें।
  • अब “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा और परिणाम आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • अब परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।

CSIR UGC NET July 2024 Result: परीक्षा विवरण

सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 25, 26 और 27 जुलाई 2024 को आयोजित की गई थी। 25 और 26 जुलाई को, परीक्षा दो पालियों में हुई थी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की गई। अंतिम दिन परीक्षा सुबह की पाली में हुई थी।

Also read UGC NET City Intimation Slip 2024: यूजीसी नेट सिटी इंटिमेशन स्लिप 27 अगस्त की परीक्षा तिथि के लिए जारी

एनटीए के अनुसार, परीक्षा देश भर के 187 शहरों में 348 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें 2,25,335 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications