Abhay Pratap Singh | August 21, 2024 | 08:35 AM IST | 2 mins read
यूजीसी नेट 2024 परीक्षा आज यानी 21 अगस्त से 4 सितंबर तक 83 विषयों के लिए प्रत्येक दिन दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने 27 अगस्त 2024 को होने वाली UGC NET परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है। पंजीकृत उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर यूजीसी नेट शहर सूचना पर्ची 2024 की जांच कर सकते हैं।
यूजीसी नेट सिटी इंटिमेशन स्लिप 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड की आवश्यकता होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जल्द ही 27 अगस्त की यूजीसी नेट परीक्षा तिथि के लिए यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 जारी किया जाएगा।
उम्मीदवारों को यूजीसी नेट सिटी स्लिप सत्यापित करने की भी सलाह दी गई है। बताया गया कि, यदि शहर सूचना पर्ची में फोटो और हस्ताक्षर सही नहीं है तो उम्मीदवारों को इसे फिर से डाउनलोड करना चाहिए। आवेदक नवीनतम अपडेट और अधिक जानकारी के लिए परीक्षा एजेंसी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
एनटीए 21 अगस्त से 4 सितंबर तक भारत के विभिन्न शहरों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा आयोजित करेगा, जिसमें 83 विषय शामिल होंगे। एनटीए ने 4 सितंबर तक की सभी परीक्षा तिथियों के लिए यूजीसी नेट शहर सूचना पर्ची अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है।
बता दें कि, 26 अगस्त को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा कृष्ण जन्माष्टमी के कारण स्थगित कर दी गई थी। जिसका आयोजन अब 27 अगस्त को किया जाएगा। यूजीसी नेट परीक्षा प्रत्येक दिन दो शिफ्ट में कराई जाएगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होगी।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से यूजीसी नेट सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं: