CSIR NET Exam 2023 : सीएसआईआर नेट परीक्षा 2023 एडमिट कार्ड जारी, 26 दिसंबर से परीक्षा

CSIR UGC NET Exam 2023 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इसे डाउनलोड करने का तरीका जान सकते हैं।

सीएसआईआर यूजीसी नेट की परीक्षा 26, 27 और 28 दिसंबर को होगी। (फोटो : पिक्सल्स)
सीएसआईआर यूजीसी नेट की परीक्षा 26, 27 और 28 दिसंबर को होगी। (फोटो : पिक्सल्स)

Mithilesh Kumar | December 22, 2023 | 10:53 AM IST

नई दिल्ली : सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर 2023 का एडमिट कार्ड जारी हो गया है। जिन उम्मीदवारों ने सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए ने एडमिट कार्ड लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया है।

काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) नेशनल एलिजबिलिटी टेस्ट (नेट) परीक्षा का आयोजन 26, 27 और 28 दिसंबर 2023 को होगा। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।

पहले दिन लाइफ साइंसेस की परीक्षा होगी। दूसरे दिन केमिकल साइंसेस, अर्थ, एटमॉस्फेरिक, ओशन एंड प्लेनिटरी साइंसेस और फिजिकल साइंसेस का पेपर होगा। तीसरे दिन मैथेमेटिकल साइंसेस विषय की परीक्षा ली जाएगी।

एडमिट कार्ड डाक से नहीं भेजा जाएगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी तरह की परेशानी होने पर एनटीए के हेल्प डेस्क 011-40759000 पर फोन कर सकते हैं या csirnet@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं।

इन आसान स्टेप्स से करें डाउनलोड

  • सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर csirnet.nta.ac.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • इस पेज पर अपने डिटेल जैसे एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्यूरिटी पिन डालकर सबमिट कर दें।
  • इसके बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा।
  • इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट निकाल लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications