कांग्रेस ने 10 लाख शिक्षक पदों को भरने सहित शिक्षा संबंधी समिति की सिफारिशों का किया समर्थन

Santosh Kumar | August 13, 2025 | 04:04 PM IST | 1 min read

जयराम रमेश ने कहा कि देश भर में 10 लाख स्कूल शिक्षकों के रिक्त पदों को भरा जाना चाहिए, जिनमें राज्य सरकार के स्कूल, केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय शामिल हैं।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने समिति की रिपोर्ट का लिंक ‘एक्स’ पर साझा किया है। (इमेज-पीटीआई)
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने समिति की रिपोर्ट का लिंक ‘एक्स’ पर साझा किया है। (इमेज-पीटीआई)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की अध्यक्षता वाली संसदीय समिति की उन सिफारिशें का समर्थन किया है जिनमें केंद्र और राज्यों के अधीनस्थ विद्यालयों में 10 लाख शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने समेत कई महत्वपूर्ण सुझाव सरकार को दिए गए हैं।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने आज (13 अगस्त) शिक्षा, महिला, बाल, खेल एवं युवा मामलों संबंधी संसद की स्थायी समिति की रिपोर्ट का लिंक ‘एक्स’ पर साझा किया और कहा कि इस समिति ने कई अहम टिप्पणियां और सिफारिशें की हैं।

स्कूल शिक्षक के रिक्त पदों को भरने की मांग

समिति की रिपोर्ट वर्तमान मानसून सत्र में संसद में पेश की गई। उन्होंने समिति की अनुशंसाओं का हवाला देते हुए कहा, ‘‘देशभर में, राज्य सरकार के स्कूलों, केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों सहित, 10 लाख स्कूल शिक्षक पदों की रिक्तियां भरी जाएं।"

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने आगे कहा, "संविदा पर शिक्षकों की नियुक्ति बंद हो, क्योंकि यह एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों के लोगों के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण के संवैधानिक प्रावधान को कमजोर करता है।’’

Also readAMU Protest: एएमयू में फीस वृद्धि को लेकर ऑल इंडिया जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन का शिक्षा मंत्री को पत्र

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद विनियम, 2025 के मसौदे में बड़े बदलाव किए जाने चाहिए, ताकि वर्तमान ‘इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम’ के माध्यम से अध्यापक शिक्षा के ‘बहुत अधिक विषय-आधारित प्रशिक्षण और कोर्स को कई छोटे-छोटे हिस्सों में बांटने’ वाली व्यवस्था से हटकर सुधार किए जा सकें।

कांग्रेस नेता ने समिति के कई अन्य सुझावों का भी जिक्र किया। इनमें एनसीटीई में स्थायी कर्मचारियों की भर्ती फिर से शुरू करना, जो 2019 से नहीं हुई है और बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (बीएलएड) कार्यक्रम को जारी रखना शामिल है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications