COMEDK यूजीईटी फॉर्म 2025 में सुधार के लिए उम्मीदवारों को यूजर आईडी/ आवेदन संख्या और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।
Abhay Pratap Singh | April 12, 2025 | 10:41 AM IST
नई दिल्ली: कंसोर्टियम ऑफ मेडिकल, इंजीनियरिंग और डेंटल कॉलेज ऑफ कर्नाटक (COMEDK) ने 11 अप्रैल से कॉमेडके यूजीईटी 2025 के लिए आवेदन सुधार विंडो खोल दी है। सफलतापूर्क पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट comedk.org के माध्यम से कॉमेडके यूजीईटी 2025 एप्लीकेशन फॉर्म में आवश्यक बदलाव कर सकते हैं।
कॉमेडके अंडरग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट 2025 के लिए आवेदन पत्र में सुधार करने की अंतिम तिथि 14 अप्रैल को दोपहर 2 बजे तक है। COMEDK यूजीईटी फॉर्म 2025 में सुधार के लिए उम्मीदवारों को यूजर आईडी/ आवेदन संख्या और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। COMEDK UGET 2025 परीक्षा 10 मई को आयोजित की जाएगी।
कॉमेडके यूजीईटी 2025 एडिट विंडो के माध्यम से उम्मीदवार अपने नाम, माता-पिता के नाम, निवास और जन्म तिथि (DOB) को छोड़कर अपने COMEDK UGET 2025 आवेदन के अन्य सभी विवरणों में बदलाव कर सकते हैं। कॉमेडके यूजीईटी सुधार प्रक्रिया समाप्त होने के बाद पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए कॉमेडके यूजीईटी 2025 एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।
COMEDK UGET 2025 परीक्षा ऑनलाइन (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी। कॉमेडके यूजीईटी 2025 पेपर में तीन सेक्शन भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित से कुल 180 प्रश्न पूछे जाएंगे। कॉमेडके यूजीईटी मार्किंग स्कीम 2025 के अनुसार, उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा। हालांकि, नेगेटिव मार्किंग नहीं है।
नोटिस में कहा गया कि, कॉमेडके यूजीईटी 2025 आवेदन फॉर्म में किसी भी प्रकार की विसंगतियां होने पर उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कॉमेडके यूजीईटी 2025 से संबंधित अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए कैंडिडेट कॉमेडके की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कॉमेडके यूजीईटी 2025 फॉर्म में निम्नलिखित चरणों की सहायता से समय-सीमा के भीतर सुधार कर सकते हैं: