Abhay Pratap Singh | July 12, 2024 | 08:03 PM IST | 2 mins read
काउंसलिंग प्राधिकरण ने अभ्यर्थियों को आवंटित कॉलेज का नाम, पाठ्यक्रम का नाम, वरीयता क्रम संख्या, सीट श्रेणी और कुल शुल्क की जांच करने की सलाह दी है।
नई दिल्ली: कंसोर्टियम ऑफ मेडिकल, इंजीनियरिंग एंड डेंटल कॉलेज ऑफ कर्नाटक (COMEDK) ने बीटेक कार्यक्रमों के लिए कॉमेडके राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम 2024 जारी कर दिया है। कॉमेडके यूजीईटी काउंसलिंग 2024 के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट comedk.org पर सीट आवंटन स्थिति की जांच कर सकते हैं।
सीट की पुष्टि के लिए उम्मीदवारों को 13 जुलाई से 19 जुलाई के बीच आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा। इसके अलावा, सीट आवंटित अभ्यर्थी 18 जुलाई तक सीट स्वीकार या अस्वीकार कर सकते हैं तथा इसी अवधि के दौरान उन्हें शुल्क का भी भुगतान करना होगा।
काउंसलिंग प्राधिकरण ने अभ्यर्थियों को आवंटित कॉलेज का नाम, पाठ्यक्रम का नाम, वरीयता क्रम संख्या, सीट श्रेणी और कुल शुल्क की जांच करने की सलाह दी है। कॉमेडके काउंसलिंग 2024 से जुड़ी नवीनतम और अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करने की सलाह दी गई है।
Also readCOMEDK Mock Allotment 2024: कॉमेडके यूजीईटी मॉक सीट अलॉटमेंट रिजल्ट comedk.org पर जारी
सीट आवंटित होने पर अभ्यर्थी आवंटन की घोषणा के बाद निम्नलिखित में से कोई एक विकल्प का चयन कर सकते हैं:
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं: