आरपीएससी जियोलॉजिस्ट एवं असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर भर्ती अभियान के तहत चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-14 के तहत वेतन दिया जाएगा।
Abhay Pratap Singh | July 12, 2024 | 07:07 PM IST
नई दिल्ली: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने जियोलॉजिस्ट और असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 जुलाई से शुरू की जाएगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
राजस्थान जियोलॉजिस्ट असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर भर्ती के तहत कुल 56 रिक्तियां भरी जाएंगी, जिनमें से जियोलॉजिस्ट के 32 पद और असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर के 24 पद शामिल हैं। राजस्थान खान एवं भू विभाग में भर्ती के लिए आवेदन पत्र भरने की आखिरी तिथि 20 अगस्त है।
जियोलॉजिस्ट पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास भूविज्ञान या अनुप्रयुक्त भूविज्ञान में मास्टर डिग्री होने के साथ ही राजस्थानी संस्कृति का भी ज्ञान होना चाहिए। वहीं, असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर पद के लिए माइनिंग इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा और राजस्थानी संस्कृति का नॉलेज हो। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
Also readRajasthan University Result: राजस्थान विश्वविद्यालय ने दिसंबर 2023 सेमेस्टर परीक्षा परिणाम किया जारी
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। वहीं, विधवा व तलाकशुदा महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा नहीं है।
सामान्य और अन्य राज्य के उम्मीदवार से 600 रुपये आवेदन शुल्क लिया जाएगा। जबकि, ओबीसी, एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के आवेदकों को 400 रुपये शुल्क देना होगा। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल - 14 के अनुसार वेतन दिया जाएगा।
उम्मीदवार 22 जुलाई से निम्नलिखित चरणों का पालन करके ऑनलाइन माध्यम में आवेदन फॉर्म भर सकते हैं: