XAT Exam Date 2025: जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट 2025 पंजीकरण xatonline.in पर 15 जुलाई से होगा शुरू

XAT एंट्रेंस एग्जाम 2025 के लिए आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवारों को एक्सएटी परीक्षा पात्रता मानदंड को पढ़ लेना चाहिए।

एक्सएटी 2025 का आयोजन एक्सएलआरआई जमशेदपुर द्वारा किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)एक्सएटी 2025 का आयोजन एक्सएलआरआई जमशेदपुर द्वारा किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | July 12, 2024 | 06:11 PM IST

नई दिल्ली: एक्सएलआरआई जमशेदपुर की ओर से जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 (XAT 2025) का आयोजन किया जाएगा। एमबीए प्रवेश परीक्षा जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in पर जाकर एक्सएटी 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकेंगे।

एक्सएटी 2024 के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 2,200 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, XLRI कार्यक्रमों के लिए विकल्प का चयन करने वाले आवेदकों को 200 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा। कैंडिडेट क्रेडिट, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या IMPS का उपयोग करके शुल्क जमा कर सकते हैं।

Background wave

जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 आवेदन प्रक्रिया में पंजीकरण, शुल्क भुगतान, फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षिक प्रमाण पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना शामिल है। XAT परीक्षा 2025 के लिए आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवारों को एक्सएटी परीक्षा पात्रता मानदंड को पढ़ लेना चाहिए। XAT 2025 परीक्षा तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी।

Also readXLRI PGDM Registration 2025: एक्सएलआरआई पीजीडीएम जीएम प्रोग्राम के लिए पंजीकरण शुरू, जानें पात्रता, कोर्स अवधि

एमबीए प्रवेश परीक्षा देश भर में 100 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। XAT 2025 प्रवेश परीक्षा केंद्रों में मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली-एनसीआर, अहमदाबाद, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम सहित कई अन्य शहरों के नाम शामिल हैं। जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 अंग्रेजी माध्यम में आयोजित किया जाएगा।

XAT के प्रवेश संयोजक राहुल शुक्ला ने कहा, “हम उम्मीदवारों को उनके मैनेजमेंट करियर में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान से सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 160 से अधिक XAMI और XAT एसोसिएट कॉलेज XAT स्कोर स्वीकार करते हैं।”

एक्सएटी 2024 परीक्षा में एप्टीट्यूड, लॉजिकल रीजनिंग, लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी और डिसीजन मेकिंग एबिलिटी से प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा कुल 3 घंटे 30 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। बता दें कि, XAT 2024 के लिए लगभग 135,000 आवेदकों ने पंजीकरण कराया था। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications