COMEDK Mock Allotment 2024: कॉमेडके यूजीईटी मॉक सीट अलॉटमेंट रिजल्ट comedk.org पर जारी

COMEDK मॉक सीट आवंटन परिणाम 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को यूजर आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।

COMEDK मॉक अलॉटमेंट रिजल्ट 2024 ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)COMEDK मॉक अलॉटमेंट रिजल्ट 2024 ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | July 10, 2024 | 12:14 PM IST

नई दिल्ली: कंसोर्टियम ऑफ मेडिकल, इंजीनियरिंग एंड डेंटल कॉलेज ऑफ कर्नाटक (कॉमेडके) ने कॉमेडके यूजीईटी मॉक सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2024 की घोषणा कर दी है। काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने वाले योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट comedk.org पर जाकर COMEDK 2024 मॉक सीट आवंटन परिणाम देख सकते हैं।

COMEDK 2024 सीट आवंटन परिणाम डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन क्रमांक या यूजर आईडी और पासवर्ड की आवश्यक होगी। प्राधिकरण ने कॉमेडके यूजीईटी 2024 सीट आवंटन परिणाम के साथ ही COMEDK मॉक आवंटन कटऑफ की भी घोषणा की है।

Background wave

कॉमेडके मॉक आवंटन परिणाम 2024 को सत्यापित करने के बाद उम्मीदवार चॉइस फिलिंग फॉर्म में वरीयताएं संपादित कर सकते हैं। राउंड-1 के लिए COMEDK 2024 सीट आवंटन परिणाम 12 जुलाई को जारी किया जाएगा। बता दें कि, COMEDK UGET 2024 काउंसलिंग पंजीकरण की आखिरी तिथि 17 जून थी।

Also readNIMCET Counselling 2024: एनआईएमसीईटी राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम nimcet.admissions.nic.in पर जारी

COMEDK 2024 Counselling: सीट आवंटन के बाद विकल्प का चयन करें

COMEDK 2024 काउंसलिंग में सीट आवंटित होने के बाद उम्मीदवारों को निम्नलिखित विकल्पों का चयन करना होगा:

  1. फ्रीज विकल्प- आवंटित सीट से संतुष्ट और आगे के राउंड में भाग नहीं लेने वाले या अपनी सीट का विकल्प लॉक करने वाले उम्मीदवार ‘फ्रीज’ विकल्प का चयन कर सकते हैं।
  2. फ्लोट विकल्प- आवंटित सीट स्वीकार करने और उच्च वरीयता वाली सीट में प्रवेश के लिए काउंसलिंग के अगले राउंड में भाग लेने वाले कैंडिडेट ‘फ्लोट’ विकल्प का चयन कर सकते हैं।
  3. स्लाइड विकल्प- आवंटित सीट को स्वीकार करने और आगामी राउंड के दौरान उसी संस्थान में उच्च वरीयता वाली सीट में प्रवेश के लिए ‘स्लाइड’ विकल्प का चयन कर सकते हैं।

COMEDK UGET 2024 Counselling: आवश्यक दस्तावेज

कॉमेडके यूजीईटी काउंसलिंग 2024 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के पास आवेदन पत्र, रैंक कार्ड, मूल पहचान पत्र, शुल्क भुगतान रसीद, माता-पिता का मूल पहचान पत्र, कक्षा 12 की मार्कशीट, जन्म तिथि सर्टिफिकेट, धार्मिक अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र ईसाई की आवश्यकता होगी। इसके अलावा, कर्नाटक निवास प्रमाण पत्र, एचकेआर पात्रता प्रमाणपत्र और तुलु अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र व श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) आदि कैंडिडेट के पास होना अनिवार्य है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications