इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज यानी 10 जुलाई को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट - अंडरग्रेजुएट 2024 रिजल्ट घोषित कर सकती है।
Abhay Pratap Singh | July 10, 2024 | 10:38 AM IST
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से आज यानी 10 जुलाई को सीयूईटी यूजी 2024 परिणाम जारी किया जा सकता है। आधिकारिक घोषणा के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट exam.nta.ac.in पर जाकर कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट 2024 परिणाम देख सकेंगे।
सीयूईटी यूजी 2024 परिणाम डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन की आवश्यकता होगी। CUET-UG परीक्षा 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई 2024 को कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) और पेन-एंड-पेपर दोनों मोड में आयोजित की गई थी।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज यानी 10 जुलाई को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट - अंडरग्रेजुएट 2024 का परिणाम जारी कर सकता है।
एनटीए ने 7 जुलाई को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर CUET 2024 उत्तर कुंजी जारी की। उम्मीदवारों को 9 जुलाई तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सीयूईटी यूजी प्रोविजनल उत्तर कुंजी डाउनलोड करने और प्रति प्रश्न 200 रुपये शुल्क भुगतान के साथ आपत्तियां दर्ज कराने का समय दिया गया था।
सीयूईटी यूजी 2024 परिणाम में अभ्यर्थी का रोल नंबर, वर्ग, विषय कोड, विषय, योग्यता स्थिति, योग्यता रैंक, लिंग और प्राप्त अंक सहित अन्य विवरण शामिल होगा। सीयूईटी यूजी पेपर में उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 5 अंक दिए जाएंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा।
एनटीए ने 30 जून तक शिकायत दर्ज कराने वाले छात्रों के लिए 15 से 19 जुलाई के बीच सीयूईटी यूजी री-एग्जाम 2024 आयोजित करेगा। सीयूईटी रीटेस्ट एडमिट कार्ड 2024 परीक्षा से 3-4 दिन पहले ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। सीयूईटी पुनः परीक्षा 2024 कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित होगी।
उम्मीदवार CUET UG 2024 परिणाम डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए निर्देशों का पालन कर सकते हैं: