NATA Registration 2024: सीओए ने नाटा रजिस्ट्रेशन nata.in पर किया शुरू, 6 अप्रैल को होगा एग्जाम
नाटा 2024 एग्जाम दो भाग में आयोजित किया जाएगा। पार्ट-1 में 80 नंबर और पार्ट-2 में 120 नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि तीन घंटे निर्धारित की गई है।
Abhay Pratap Singh | March 1, 2024 | 10:01 PM IST
नई दिल्ली: काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (सीओए) ने नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर 2024 (नाटा) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 1 मार्च से शुरू कर दिया है। उम्मीदवार नाटा की आधिकारिक वेबसाइट nata.thinkexam.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
नाटा 2024 परीक्षा का आयोजन 6 अप्रैल 2024 को किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए अप्रैल माह में ही आंसर की जारी की जाएगी। काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर द्वारा नाटा परीक्षा का आयोजन 3 घंटे की अवधि के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों में किया जाएगा।
नाटा 2024 पेपर दो भागों में आयोजित किया जाएगा। पार्ट-ए में न्यूनतम 20 अंक और पार्ट-बी में न्यूनतम 30 अंक उम्मीदवार को लाने होंगे। वहीं, नाटा 2024 में पार्ट-ए और पार्ट-बी में कुल 200 अंकों में से 70 अंक लाने वाले अभ्यर्थी ही योग्य मानें जाएंगे।
Also read MAH Nursing CET 2024: एमएएच नर्सिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन डेट 15 मार्च तक बढ़ी
नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर 2024 परीक्षा सीजन-1 के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगी। वहीं, सीजन-2 के लिए एग्जाम का आयोजन दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:30बजे तक तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित किया जाएगा।
NATA 2024: आवेदन शुल्क
उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में नाटा 2024 आवेदन शुल्क देख सकते हैं:
कैटेगरी |
एक टेस्ट के लिए फीस |
दो टेस्ट के लिए फीस |
तीन टेस्ट के लिए फीस |
---|---|---|---|
सामान्य/ ओबीसी मेल कैंडिडेट |
Rs 1,750 |
Rs 3,250 |
Rs 4,500 |
सामान्य/ ओबीसी फीमेल कैंडिडेट |
Rs 1,250 |
Rs 2,250 |
Rs 3,000 |
एससी/ एसटी/ ईडब्ल्यूएस/ पीडब्ल्यूडी मेल कैंडिडेट |
Rs 1,250 |
Rs 2,250 |
Rs 3,000 |
एससी/ एसटी/ ईडब्ल्यूएस/ पीडब्ल्यूडी फीमेल कैंडिडेट |
Rs 1,000 |
Rs 1,750 |
Rs 2,500 |
ट्रांसजेंडर कैंडिडेट |
Rs 1,000 |
Rs 1,500 |
Rs 2,000 |
भारत से बाहर के उम्मीदवार |
Rs 10,000 |
Rs 18,000 |
Rs 25,000 |
NATA 2024: आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आवेदन कर सकते हैं:
- आधिकारिक वेबसाइट nata.in पर जाएं
- आवश्यक विवरण के साथ अपना पंजीकरण करें।
- जनरेट किए गए क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें।
- NATA 2024 आवेदन पत्र भरें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- उम्मीदवार प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
अगली खबर
]MAH Nursing CET 2024: एमएएच नर्सिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन डेट 15 मार्च तक बढ़ी
एमएएच नर्सिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 9 फरवरी 2024 से शुरू की गई थी। एमएएच नर्सिंग सेट 2024 प्रवेश परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थी महाराष्ट्र राज्य में नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकेंगे।
Abhay Pratap Singhविशेष समाचार
]- CAT 2024: कैट 50-60 पर्सेंटाइल पर एमबीए एडमिशन वाले कॉलेजों की लिस्ट, जानें शुल्क, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- CLAT 2025 Exam: एनएलयू के अलावा भारत के शीर्ष 10 लॉ कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और पैकेज जानें
- CAT Score Vs Percentile: कैट स्कोर बनाम पर्सेंटाइल, जानें कैलकुलेशन का तरीका, सेक्शन वाइज एनालिसिस
- CAT 2024: कम कैट स्कोर स्वीकार करने वाले टॉप 10 एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी और फीस जानें
- CAT 2024: आईआईएम इंदौर एमबीए एडमिशन, कैट कटऑफ पर्सेंटाइल, चयन प्रक्रिया, पीआई वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम लखनऊ के एमबीए प्रवेश मानदंड में कैट एग्जाम को 60% वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम और आईआईटी एमबीए के लिए किसे चुनें? जानें विस्तृत विश्लेषण, प्लेसमेंट, सैलरी पैकेज
- Career Outlook Report: करियर आउटलुक रिपोर्ट जारी, फ्रेशर्स और जॉब मार्केट के बीच अंतर कम करना लक्ष्य
- CAT Exam 2024: कैट स्कोर से एमबीए कोर्स में प्रवेश देने वाले टॉप संस्थान; शुल्क और चयन प्रक्रिया जानें
- CLAT 2025 Exam Date: क्लैट परीक्षा 1 दिसंबर को; अंतिम समय में कैसे करें तैयारी, जानें प्रमुख विषय