NATA 2025: नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर पंजीकरण 3 फरवरी से nata.in पर होगा शुरू, परीक्षा तिथि जानें

नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर परीक्षा 2025 अंग्रेजी भाषा में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का पार्ट I 80 अंकों का होगा, जबकि पार्ट II 120 अंकों का होगा, यानी कुल मिलाकर परीक्षा 200 अंकों की होगी।

सीओए ने बताया कि वर्तमान में, भारत में आर्किटेक्चर शिक्षा प्रदान करने वाले लगभग 370 संस्थान हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)
सीओए ने बताया कि वर्तमान में, भारत में आर्किटेक्चर शिक्षा प्रदान करने वाले लगभग 370 संस्थान हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | February 1, 2025 | 04:54 PM IST

नई दिल्ली : काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (सीओए) की तरफ से बीआर्क प्रवेश के लिए नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (एनएटीए) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 3 फरवरी से शुरू होगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार एनएटीए की आधिकारिक वेबसाइट nata.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (सीओए) ने सूचित किया कि वे उम्मीदवार जो पहले ही NATA 2024 के लिए उपस्थित हो चुके हैं और एक, दो या तीन अटेम्पट में शामिल हो चुके हैं और वैध NATA 2024 स्कोर प्राप्त किया है, वे भी NATA 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उनका NATA 2024 स्कोर फ्रीज कर दिया जाएगा।

NATA 2025: पात्रता मानदंड

परिषद द्वारा निर्धारित निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार NATA 2025 के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

  • पीसीएम विषयों के साथ 10+1 परीक्षा उत्तीर्ण या उपस्थित होने वाले उम्मीदवार एनएटीए के लिए पंजीकरण कर सकेंगे।
  • पीसीएम विषयों के साथ 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण करने या उसमें शामिल होने वाले उम्मीदवार एनएटीए के लिए पंजीकरण कर सकेंगे।
  • डिप्लोमा परीक्षा गणित के साथ 10+3 त्तीर्ण करने या उसमें शामिल होने वाले उम्मीदवार एनएटीए के लिए पंजीकरण कर सकेंगे।

NATA 2025: आवेदन शुल्क

नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी (एनसीएल) उम्मीदवारों को 1750 रुपये प्रति टेस्ट आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, ईडब्ल्यूएस के लिए 1250, ट्रांसजेंडर के लिए 1000 रुपये और विदेशी उम्मीदवारों को 15000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।

NATA 2025: परीक्षा तिथि

मान्यता प्राप्त आर्किटेक्चर कॉलेजों में प्रवेश के लिए एनएटीए परीक्षा 1 मार्च से जून 2025 तक आयोजित की जाएगी। एनएटीए 2025 परीक्षा शुक्रवार और शनिवार को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। शुक्रवार को सुबह की पाली नहीं आयोजित होगी।

Also read MAH CET 2025: एमएएच सीईटी एमबीए, एमसीए, बीडिज पंजीकरण की लास्ट डेट 10 फरवरी तक बढ़ी

NATA 2025: मार्किंग स्कीम

नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर परीक्षा 2025 अंग्रेजी भाषा में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का पार्ट I 80 अंकों का होगा, जबकि पार्ट II 120 अंकों का होगा, यानी कुल मिलाकर परीक्षा 200 अंकों की होगी।

NATA 2025: क्वालीफाइंग क्राइटेरिया

NATA 2025 परीक्षा पास करने के लिए भाग A में न्यूनतम 20 अंक हासिल करना होगा, जबकि भाग B में न्यूनतम 30 अंक हासिल करना होगा। NATA 2025 के लिए कुल मिलाकर क्वालीफाइंग अंक भाग ए और भाग बी के कुल योग के रूप में 200 में से 70 अंक होना चाहिए।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications