CUET PG 2025 Registration: सीयूईटी पीजी रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट बढ़ी, exams.nta.ac.in पर 8 फरवरी तक करें आवेदन

सीयूईटी पीजी 2025 के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार 9 फरवरी रात 11:50 बजे तक शुल्क जमा कर सकते हैं।

सीयूईटी पीजी परीक्षा 13 से 31 मार्च, 2025 तक आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सीयूईटी पीजी परीक्षा 13 से 31 मार्च, 2025 तक आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | February 1, 2025 | 02:43 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से सीयूईटी पीजी 2025 रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। अपडेट शेड्यूल के अनुसार, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अब एनटीए सीयूईटी की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in के माध्यम से 8 फरवरी तक सीयूईटी पीजी 2025 आवेदन फॉर्म सकते हैं।

एनटीए ने जारी नोटिस में बताया कि, सीयूईटी पीजी 2025 के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार 9 फरवरी रात 11:50 बजे तक शुल्क जमा कर सकते हैं और आवेदन फॉर्म में 10 से 12 फरवरी तक सुधार किया जा सकता है। इससे पहले, सीयूईटी पीजी 2025 पंजीकरण की अंतिम तिथि आजा यानी 1 फरवरी थी।

आधिकारिक सूचना में कहा गया, दिल्ली एचसी के आदेश के अनुसार एनटीए ने स्पष्ट किया कि आवेदन पत्र में लेखक के बारे में जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि, आधार संख्या/आईडी और योग्यता देना अनिवार्य नहीं है। एनटीए ने विश्वविद्यालयों से अनुरोध है कि वे अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए सार्वजनिक सूचना अपनी वेबसाइट पर अपलोड करें।

Also readCUET PG Syllabus 2025: सीयूईटी पीजी सब्जेक्ट-वाइज सिलेबस cuet.nta.nic.in पर जारी; पीडीएफ डाउनलोड करें

एनटीए सीयूईटी 2025 नोटिफिकेशन के अनुसार, सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा 13 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित की जाएगी। सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा 90 मिनट की अवधि के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) मोड में कराई जाएगी। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट (CUET PG) परीक्षा में कुल 75 प्रश्न होंगे।

सीयूईटी पीजी 2025 में कुल 157 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस बार NTA ने परीक्षा केंद्रों की संख्या भी 300 से घटाकर 285 कर दी है। उम्मीदवारों को परीक्षा से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए नियमित रूप से NTA की वेबसाइट www.nta.ac.in या https://exams.nta.ac.in/CUET-PG/ पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

CUET PG 2025 Registration Last Date: कैसे आवेदन करें?

  • उम्मीदवार सबसे पहले exams.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जाएं।
  • अब, CUET (PG) - 2025 Portal लिंक पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार पंजीकरण करें और फिर लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें, शुल्क जमा करें और प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications