Abhay Pratap Singh | May 14, 2024 | 12:11 PM IST | 2 mins read
सीमैट एडमिट कार्ड 2024 उम्मीदवार एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CMAT/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा कल यानी 15 मई को कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट 2024 (सीमैट 2024) का आयोजन किया जाएगा। सीमैट एंट्रेंस एग्जाम 2024 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा कक्ष में सीमैट हाल टिकट 2024 ले जाना अनिवार्य है।
सीएमएटी 2024 एडमिट कार्ड नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CMAT/ पर जारी किया है। सीमैट प्रवेश पत्र 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन नंबर, पासवर्ड और सुरक्षा पिन की आवश्यकता होगी।
कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट 2024 का आयोजन दो पालियों में पालियों में किया जाएगा। सीमैट प्रवेश परीक्षा 2024 के माध्यम से उम्मीदवार भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों के मैनेजमेंट (प्रबंधन) और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (पीजीडीएम) कार्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं।
सीमैट 2024 प्रश्नपत्र में पांच खंड क्वांटिटेटिव टेक्निक्स एंड डाटा इंटरप्रिटेशन, लॉजिकल रिजनिंग, लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन, जनरल अवेयरनेस और इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप को शामिल किया गया है। प्रत्येक सेक्शन में 20-20 प्रश्न पूछे जाएंगे। सीमैट 2024 परीक्षा कुल 400 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी।
सीएमएटी प्रवेश परीक्षा 2024 कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। सीमैट पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे आयोजित होगी। वहीं, सीमैट दूसरी पाली की परीक्षा होगी दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे के बीच आयोजित होगी।
उम्मीदवारों को CMAT परीक्षा केंद्र में निम्नलिखित सामान ही ले जाने की अनुमति दी गई है: