Saurabh Pandey | December 8, 2025 | 08:00 AM IST | 1 min read
CLAT 2026 परीक्षा 25 राज्यों, 93 शहरों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों के 156 केंद्रों पर सफलतापूर्वक आयोजित की गई।

नई दिल्ली : कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (CNLUs) ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2026 की प्रोविजनल आंसर-की जारी करने की तिथि घोषित कर दी है।
कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज 10 दिसंबर को शाम 5 बजे क्लैट आंसर की जारी करेगा। जो उम्मीदवार प्रश्नों या अंतरिम उत्तर कुंजी के संबंध में आपत्तियां दर्ज कराना चाहते हैं, उनके लिए आपत्ति दर्ज कराने का पोर्टल 10 दिसंबर 2025 को शाम 5 बजे खुलेगा और 12 दिसंबर 2025 को शाम 5 बजे स्वतः बंद हो जाएगा।
CLAT 2026 के लिए, कुल 92,344 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था और इस वर्ष आवेदनों की संख्या में 17% की वृद्धि हुई है। इनमें से 75,009 उम्मीदवारों ने स्नातक (UG) कार्यक्रम के लिए पंजीकरण कराया, जबकि 17,335 उम्मीदवारों ने स्नातकोत्तर (PG) कार्यक्रम के लिए आवेदन किया। कुल पुरुष-महिला अनुपात लगभग 0.72:1 है।
क्लैट 2026 परीक्षा में 96.83% स्नातक आवेदक और 92.45% स्नातकोत्तर आवेदक शामिल हुए, जो भारत के प्रमुख राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों (एनएलयू) में प्रवेश पाने के लिए छात्रों की बढ़ती आकांक्षा का प्रमाण है।
CLAT 2026 में दिव्यांग श्रेणी के 548 उम्मीदवारों ने भी भाग लिया। इस संबंध में, कंसोर्टियम ने एक समर्पित नोडल अधिकारी नियुक्त किया, जिससे सभी उम्मीदवारों को व्यक्तिगत ध्यान और देखभाल प्रदान की जा सके और सभी को उचित सुविधाएं प्रदान की जा सकें।
Also read Delhi HC: लॉ के छात्रों को अटेंडेंस कम होने पर परीक्षा में बैठने से नहीं रोका जाएगा- दिल्ली हाईकोर्ट
आईआईटी रुड़की ने ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर 5 मुख्य एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया जारी किए हैं। ये क्राइटेरिया जेईई मेन 2026 में परफॉर्मेंस, उम्र सीमा, अटेम्प्ट्स की संख्या, क्लास 12वीं की योग्यता और पहले के आईआईटी एडमिशन जैसे पहलुओं पर आधारित हैं।
Santosh Kumar