CLAT 2025: क्लैट 2025 रजिस्ट्रेशन विंडो आज consortiumofnlus.ac.in पर होगी बंद, 25 अक्टूबर तक कर सकेंगे सुधार
Abhay Pratap Singh | October 22, 2024 | 08:43 AM IST | 2 mins read
क्लैट 2025 पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों को कैटेगरी के अनुसार 4,000 रुपये और 3,500 रुपये शुल्क का भी भुगतान करना होगा।
नई दिल्ली: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLU) की ओर से आज यानी 22 अक्टूबर को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2025 (CLAT 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार क्लैट की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर लॉ प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
क्लैट 2025 शेड्यूल के अनुसार, सीएलएटी 2025 के लिए सफलतापूर्वक पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार अंतिम तिथि 25 अक्टूबर या उससे पहले तक क्लैट आवेदन फॉर्म 2025 में आवश्यक सुधार कर सकते हैं। उम्मीदवार इस दौरान अपना नाम, जन्म तिथि, आवेदन किए गए कार्यक्रम (यूजी/ पीजी) और आरक्षण पात्रता में सुधार कर सकते हैं।
सीएलएटी 2025 आवेदन फॉर्म भरने वाले सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 4,000 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, रिजर्व कैटेगरी जैसे अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और गरीबी रेखा से नीचे (BPL) श्रेणियों के तहत आने वाले उम्मीदवारों से 3,500 रुपये आवेदन शुल्क लिया जाएगा।
Also read CLAT 2025: सीएलएटी 2025 यूजी और पीजी परीक्षा पैटर्न जानें; consortiumofnlus.ac.in पर करें आवेदन
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, CLAT 2025 परीक्षा 1 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। क्लैट एग्जाम 2025 ऑफलाइन मोड में कराई जाएगी। पेपर का माध्यम अंग्रेजी होगा। सीएलएटी परीक्षा 2024 परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक दो घंटे यानी 120 मिनट की अवधि के लिए आयोजित होगी।
क्लैट परीक्षा पैटर्न के अनुसार, सीएलएटी एंट्रेंस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 1 अंक दिया जाएगा, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई यानी 0.25 अंक काटा जाएगा। क्लैट पेपर में कुल 120 अंकों के लिए अधिकतम 120 प्रश्न पूछे जाएंगे।
CLAT 2025 Exam Date:
इस साल, क्लैट परीक्षा देश भर के 133 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा से कुछ दिन पहले पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए सीएलएटी एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। क्लैट हाल टिकट एक अनिवार्य दस्तावेज है। इसके बिना कैंडिडेट को परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट