CISF Recruitment 2024: सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन cisfrectt.cisf.gov.in पर जारी, 5 मार्च से आवेदन
सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा ओएमआर आधारित / कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) मोड के अंतर्गत केवल अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में आयोजित की जाएंगी। कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) की रिक्तियों को क्षेत्रीय आधार पर भरा जाएगा।
Saurabh Pandey | February 26, 2025 | 08:29 PM IST
नई दिल्ली : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने कांस्टेबल/ट्रेड्समैन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च से शुरू होगी और 3 अप्रैल 2025 को समाप्त होगी।
सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 अगस्त 2025 को 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा ओएमआर आधारित / कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) मोड के अंतर्गत केवल अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में आयोजित की जाएंगी। कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) की रिक्तियों को क्षेत्रीय आधार पर भरा जाएगा।
CISF Constable Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए यूआर, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये जमा करना होगा। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पूर्व सैनिक श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।
CISF Constable Recruitment 2024: रिक्तियों की संख्या (महिला पुरुष)
सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किया जाएगा। इस भर्ती अभियान के माध्यम से संगठन में 1161 पदों को भरा जाना है।
- कांस्टेबल / रसोइया - 493 पद
- कांस्टेबल / मोची - 9 पद
- कांस्टेबल / दर्जी - 23 पद
- कांस्टेबल / नाई - 199 पद
- कांस्टेबल / धोबी - 262 पद
- कांस्टेबल / सफाईवाला - 152 पद
- कांस्टेबल/पेंटर - 2 पद
- कांस्टेबल/बढ़ई - 9 पद
- कांस्टेबल/ इलेक्ट्रिशियन - 4 पद
- कांस्टेबल / माली - 4 पद
- कांस्टेबल / वेल्डर - 1 पद
- कांस्टेबल / चार्ज मैकेनिक - 1 पद
- कांस्टेबल / एमपी अटेन्डेंट - 2 पद
- कुल - 1161 पद
CISF Constable Recruitment 2024:लिखित परीक्षा डिटेल्स
सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तिथि की सूचना अभ्यर्थियों को केवल केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की आधिकारिक वेबसाइट https://cisfrectt.cisf.gov.in के माध्यम से दी जाएगी। लिखित परीक्षा का केंद्र, तारीख बदलने के अनुरोध पर किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जाएगा।
जो अभ्यर्थी पीईटी/पीएसटी / डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और ट्रेड परीक्षा में पास होंगे वे ही ओएमआर / कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड के तहत लिखित परीक्षा में बुलाएं जाएंगे। प्रश्नपत्र दो भाषाओं अंग्रेजी और हिंदी में होगा। इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
CISF Constable Recruitment 2024: कैटेगरीवाइज क्वालीफाइंग मार्क्स
- अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस / भूतपूर्व सैनिक - 35%
- अनूसूचित जाति/ अनूसूचित जन जाति/अति पिछड़ा वर्ग - 33%
CISF Constable Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया
सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी), डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन, ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा और चिकित्सा परीक्षा शामिल है। परीक्षा के ये सभी चरण सीआईएसएफ द्वारा विभिन्न भर्ती केंद्रों पर आयोजित किए जाएंगे।
CISF Constable Recruitment 2024: एडमिट कार्ड
सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा के किसी भी चरण का प्रवेश पत्र डाक से नहीं भेजा जाएगा। उम्मीदवारों को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की भर्ती वेबसाइट https://cisfrectt.cisf.gov.in पर प्रवेश पत्रों को डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। अभ्यर्थियों को भर्ती प्रकिया पर किसी भी अपडेट के लिए और परीक्षा के प्रत्येक चरण के लिए प्रवेश पत्र समय पर डाउनलोड करने के लिए नियमित रूप से वेबसाइट विजिट करने की सलाह दी जाती है।
CISF Constable Recruitment 2024: आंसर की डिटेल
लिखित परीक्षा की संभावित उत्तर कुंजी परीक्षा के बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की भर्ती वेबसाइट https://cisfrectt.cisf.gov.in पर उपलब्ध कराई जाएगी। अभ्यर्थी उत्तर कुंजी को देखकर ऑनलाइन अभ्यावेदन यदि कोई हो, निर्धारित समय सीमा के भीतर प्रत्येक प्रश्न के लिए 100 रुपये शुल्क का भुगतान कर दर्ज करा सकते हैं। किसी अन्य माध्यम, जैसे पत्र, आवेदन आदि के माध्यम से प्राप्त अभ्यावेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगें।
यदि लिखित परीक्षा (ओएमआर / सीबीटी) दो या अधिक पालियों में आयोजित की जाती है तो अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त अंकों को नॉर्मलाइज किया जाएगा तथा ऐसे नॉर्मलाइज्ड अंकों का उपयोग भर्ती के अगले चरण यानी चिकित्सा परीक्षा (डीएमई/आरएमई) के लिए क्वालीफाइंग मेरिट सूची तथा कट ऑफ अंक निर्धारित करने के लिए किया जाएगा।
CISF Constable Recruitment 2024: फाइनल रिजल्ट
सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती के तहत अभ्यर्थियों द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, ट्रेड परीक्षा, चिकित्सा परीक्षा में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- JEE Main 2025: एनआईटी सूरत के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी उत्तराखंड के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए; रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- Top Medical Colleges in India: भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? रैंक, एलिजिबिलिटी, कोर्स और फीस जानें
- NEET Cutoff 2025: टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस के लिए क्या होगा कट-ऑफ, जानें पिछले 3 वर्षों का डेटा
- Top Government Engineering Colleges in India: भारत के टॉप सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? NIRF रैंक जानें
- JEE Main 2025: एमएएनआईटी भोपाल के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ, पर्सेंटाइल स्कोर, फीस
- Top Engineering Colleges in Rajasthan: राजस्थान के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? जानें एलिजिबिलिटी, फीस
- Top Engineering Colleges in MP: मध्य प्रदेश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? रैंक, एलिजिबिलिटी, फीस जानें
- JEE Main 2025 Results: जेईई मेन सेशन 1 स्टेटवाइज 100 पर्सेंटाइल लिस्ट, जानें किस राज्य से कितने टॉपर्स
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ, पर्सेंटाइल स्कोर