आईसीएसई कक्षा 10 की परीक्षाएं 21 फरवरी से 28 मार्च, 2024 तक आयोजित की गईं, जबकि आईएससी कक्षा 12 की परीक्षाएं 12 फरवरी से 2 अप्रैल, 2024 तक हुईं।
Saurabh Pandey | May 4, 2024 | 07:53 PM IST
नई दिल्ली : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) जल्द ही इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) कक्षा 10वीं और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आईएससी) कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित करेगा। आईसीएसई-आईएससी बोर्ड परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी अपना रिजल्ट सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट results.cisce.org पर देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके अलावा परीक्षार्थी अपना आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं) की मार्कशीट डिजिलॉकर एप पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए डिजिलॉकर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जानकारी साझा की है।
डिजिलॉकर के सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा गया है कि बहुप्रतीक्षित सीआईएससीई बोर्ड आईसीएसई (कक्षा-दसवीं) और आईएससी (कक्षा-बारहवीं) परीक्षा परिणाम 2024 जल्द आ रहा है। छात्र अपना DigiLocker अकाउंट बनाकर पहले से तैयारी करें। अपने रिजल्ट की जानकारी तुरंत पाने न चूके। अभी https://digilocker.gov.in/installapp पर जाकर अपना अकाउंट बना लें।
आईसीएसई कक्षा 10 की परीक्षाएं 21 फरवरी से 28 मार्च, 2024 तक आयोजित की गईं, जबकि आईएससी कक्षा 12 की परीक्षाएं 12 फरवरी से 2 अप्रैल, 2024 तक हुईं। विशेष रूप से, कक्षा 12 रसायन विज्ञान की परीक्षा को पुनर्निर्धारित किया गया और 26 फरवरी से 21 मार्च तक आयोजित किया गया।
प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जाकर सीयूईटी यूजी सिटी इंटिमेशन स्लिप 2024 डाउनलोड कर सकेंगे। सीयूईटी यूजी परीक्षा एनटीए द्वारा 15 से 24 मई 2024 के बीच आयोजित की जाने वाली है।
Santosh Kumar