Trusted Source Image

ICSE ISC Result 2024: आईसीएसई-आईएससी 10वीं-12वीं रिजल्ट जल्द होगा जारी, डिजिलॉकर से डाउनलोड कर सकेंगे मार्कशीट

Saurabh Pandey | May 4, 2024 | 07:53 PM IST | 1 min read

आईसीएसई कक्षा 10 की परीक्षाएं 21 फरवरी से 28 मार्च, 2024 तक आयोजित की गईं, जबकि आईएससी कक्षा 12 की परीक्षाएं 12 फरवरी से 2 अप्रैल, 2024 तक हुईं।

आईसीएसई-आईएससी 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट 2024 डिजिलॉकर पर जल्द होगा जारी। (आधिकारिक वेबसाइट)
आईसीएसई-आईएससी 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट 2024 डिजिलॉकर पर जल्द होगा जारी। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) जल्द ही इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) कक्षा 10वीं और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आईएससी) कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित करेगा। आईसीएसई-आईएससी बोर्ड परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी अपना रिजल्ट सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट results.cisce.org पर देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके अलावा परीक्षार्थी अपना आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं) की मार्कशीट डिजिलॉकर एप पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए डिजिलॉकर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जानकारी साझा की है।

डिजिलॉकर के सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा गया है कि बहुप्रतीक्षित सीआईएससीई बोर्ड आईसीएसई (कक्षा-दसवीं) और आईएससी (कक्षा-बारहवीं) परीक्षा परिणाम 2024 जल्द आ रहा है। छात्र अपना DigiLocker अकाउंट बनाकर पहले से तैयारी करें। अपने रिजल्ट की जानकारी तुरंत पाने न चूके। अभी https://digilocker.gov.in/installapp पर जाकर अपना अकाउंट बना लें।

डिजिलॉकर से मार्कशीट डाउनलोड का तरीका

  • सबसे पहले डिजिलॉकर की वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं या ऐप डाउनलोड करें।
  • अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके अपना डिजिलॉकर अकाउंट बनाएं।
  • अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें।
  • मार्कशीट पर क्लिक करें और बोर्ड का चयन करें।
  • रोल नंबर दर्ज करें और उत्तीर्ण वर्ष का चयन करें।
  • आईसीएसई, आईएससी अंक विवरण प्रदर्शित किए जाएंगे।

Also read CBSE Board Result 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं के नतीजे 20 मई के बाद होंगे जारी, आधिकारिक पोर्टल से मिली जानकारी

आईसीएसई कक्षा 10 की परीक्षाएं 21 फरवरी से 28 मार्च, 2024 तक आयोजित की गईं, जबकि आईएससी कक्षा 12 की परीक्षाएं 12 फरवरी से 2 अप्रैल, 2024 तक हुईं। विशेष रूप से, कक्षा 12 रसायन विज्ञान की परीक्षा को पुनर्निर्धारित किया गया और 26 फरवरी से 21 मार्च तक आयोजित किया गया।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications