Chhattisgarh के सरकारी स्कूल में बीयर पीती दिखीं छात्राएं, वीडियो वायरल, जांच के आदेश

Press Trust of India | September 10, 2024 | 05:14 PM IST | 1 min read

छात्राओं ने जांच टीम को बताया कि वीडियो बनाते समय उन्होंने मजे के लिए बीयर की बोतलें लहराईं, लेकिन बीयर नहीं पी।

टीम ने सोमवार को संबंधित छात्राओं और शिक्षकों के बयान दर्ज किए। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
टीम ने सोमवार को संबंधित छात्राओं और शिक्षकों के बयान दर्ज किए। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सरकारी स्कूल में छात्राओं द्वारा बीयर पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसके बाद शिक्षा अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारी ने मंगलवार (10 सितंबर) को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि वायरल वीडियो मस्तूरी इलाके के भटचौरा गांव के सरकारी स्कूल का है और इसे 29 जुलाई को शूट किया गया था। बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू ने बताया कि वीडियो में लड़कियों को बीयर और सॉफ्ट ड्रिंक पीते हुए देखा जा सकता है।

उन्होंने बताया कि घटना की जांच के लिए 3 सदस्यीय समिति गठित की गई है। टीम ने सोमवार को संबंधित छात्राओं और शिक्षकों के बयान दर्ज किए। साहू ने बताया कि छात्राओं ने जांच टीम को बताया कि वीडियो बनाते समय उन्होंने मजे के लिए बीयर की बोतलें लहराईं, लेकिन बीयर नहीं पी थी।

Also readUP News: उत्तर प्रदेश में 12-वर्षीय छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में सरकारी स्कूल का शिक्षक गिरफ्तार

स्कूल प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई

अधिकारी ने कहा, "स्कूलों में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, यह सुनिश्चित करने के लिए प्रिंसिपल और स्कूल प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही इसमें शामिल छात्राओं के अभिभावकों को नोटिस भेजा जाएगा।"

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, 29 जुलाई को कुछ लड़कियों ने अपनी सहपाठी का जन्मदिन क्लासरूम में मनाया और पार्टी के दौरान कथित तौर पर बीयर पी। बाद में एक छात्रा ने वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दीं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications