Saurabh Pandey | October 21, 2025 | 03:42 PM IST | 2 mins read
काउंसलिंग के लिए पंजीकृत छात्र आधिकारिक पोर्टल cgayush.admissions.nic.in पर आवंटन स्थिति देख सकते हैं। सीजी आयुष काउंसलिंग राउंड 2 सीट आवंटन BAMS, BHMS और BNYS पाठ्यक्रमों के लिए है।
नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (डीएमई) ने सीजी आयुष काउंसलिंग शेड्यूल में संशोधन किया है। संशोधित शेड्यूल के मुताबिक राउंड 2 के लिए सीट आवंटन रिजल्ट 24 अक्टूबर को जारी किया जाएगा।
काउंसलिंग के लिए पंजीकृत छात्र आधिकारिक पोर्टल cgayush.admissions.nic.in पर आवंटन स्थिति देख सकते हैं। सीजी आयुष काउंसलिंग राउंड 2 सीट आवंटन BAMS, BHMS और BNYS पाठ्यक्रमों के लिए है।
सीजी आयुष काउंसलिंग राउंड 2 के संशोधित शेड्यूल के मुताबिक चॉइस फिलिंग का आज 21 अक्टूबर आखिरी दिन है। सीट आवंटन की प्रक्रिया 23 अक्टूबर से शुरू होगी, जबकि सीट आवंटन रिजल्ट 24 अक्टूबर को जारी होगा। जिन उम्मीदवारों की सीटें आवंटित होंगी, उनके दस्तावेजों की जांच और प्रवेश प्रक्रिया 25 से 26 अक्टूबर तक चलेगी।
सीजी आयुष यूजी काउंसलिंग के मॉप अप राउंड के लिए चॉइस फिलिंग 28 से 29 अक्टूबर तक चलेगी, जबकि सीट आवंटन प्रक्रिया 30 अक्टूबर को होगी और सीट आवंटन रिजल्ट 31 अक्टूबर को जारी किया जाएगा।
वहीं जिन उम्मीदवारों को मॉप अप राउंड में सीटें आवंटित की जाएंगी, उनके दस्तावेजों का सत्यापन और प्रवेश प्रक्रिया संबंधित संस्थान द्वारा 3 से 4 नवंबर तक चलेगी।
छत्तीसगढ़ आयुष यूजी काउंसलिंग के स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए पंजीकरण करने, शुल्क भुगतान और चॉइस फिलिंग 7 से 10 नवंबर तक कर सकते हैं, जबकि मेरिट लिस्ट 12 नवंबर को जारी की जाएगी।
सीजी आयुष यूजी काउंसलिंग के स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए सीट आवंटन प्रक्रिया 13 से 14 नवंबर तक और 20 से 21 नवंबर तक चलेगी, जबकि सीट आवंटन रिजल्ट 15 नवंबर और 22 नवंबर को जारी होगा।
जिन उम्मीदवारों को मॉप अप राउंड में सीटें आवंटित की जाएंगी, उनके दस्तावेजों का सत्यापन और प्रवेश प्रक्रिया संबंधित संस्थान द्वारा 18 नवंबर और 24 नवंबर तक किया जाएगा।
बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS) आयुर्वेद पर आधारित है। बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS) होम्योपैथी पर केंद्रित है, और बैचलर ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगा साइंसेज (BNYS) प्राकृतिक चिकित्सा और योग पर आधारित है। इन सभी में प्रवेश के लिए नीट परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है, और प्रत्येक कोर्स की अवधि साढ़े पांच साल है, जिसमें एक साल की इंटर्नशिप शामिल है।