Santosh Kumar | April 23, 2024 | 02:38 PM IST | 1 min read
Chandigarh JBT Teacher Recruitment अभियान का लक्ष्य कुल 396 जूनियर बेसिक शिक्षक पदों को भरना है। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन शामिल है।
नई दिल्ली: चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने जूनियर बेसिक टीचर (जेबीटी) भर्ती परीक्षा 2024 के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट से चंडीगढ़ जूनियर बेसिक टीचर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा की संशोधित तिथि 28 अप्रैल है।
Chandigarh JBT Exam 2024 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा। उम्मीदवार रोल नंबर, आवेदन संख्या और जन्म तिथि की सहायता से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। चंडीगढ़ जेबीटी शिक्षक भर्ती की चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन शामिल है।
आपको बता दें कि Chandigarh JBT Teacher Recruitment अभियान का लक्ष्य कुल 396 जूनियर बेसिक शिक्षक पदों को भरना है। इनमें से 179 पद सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, 94 पद अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए, 84 पद अनुसूचित जाति (एससी) के लिए और 39 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के उम्मीदवारों के लिए निर्धारित है।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके Chandigarh JBT Exam Admit Card 2024 आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं-