CG Vyapam Staff Nurse Admit Card 2025: सीजी व्यापम स्टाफ नर्स एडमिट कार्ड vyapam.cgstate.gov.in पर जारी

Saurabh Pandey | September 16, 2025 | 11:42 AM IST | 1 min read

सीजी व्यापम स्टाफ नर्स परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। उम्मीदवारों को अपना प्रिंटेड एडमिट कार्ड और एक वैलिड फोटो पहचान पत्र साथ ले जाना अनिवार्य है।

बिना एडमिट कार्ड उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में जाने की इजाजत नहीं है। (आधिकारिक वेबसाइट)
बिना एडमिट कार्ड उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में जाने की इजाजत नहीं है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (सीजी व्यापम) ने स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

सीजी व्यापम स्टाफ नर्स परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। उम्मीदवारों को अपना प्रिंटेड एडमिट कार्ड और एक वैलिड फोटो पहचान पत्र साथ ले जाना अनिवार्य है।

CG Vyapam Staff Nurse Admit Card 2025: एडमिट कार्ड विवरण

  1. अभ्यर्थी का पंजीकृत आईडी और रोल नंबर
  2. अभ्यर्थी के पिता का नाम
  3. अभ्यर्थी का नाम
  4. अभ्यर्थी की माता का नाम
  5. परीक्षा केंद्र
  6. परीक्षा तिथि
  7. परीक्षा समय
  8. अभ्यर्थी के फोटोग्राफर और हस्ताक्षर

CG Vyapam Staff Nurse Admit Card 2025: एडमिट कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया

  • छत्तीसगढ़ व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर "एडमिट कार्ड" सेक्शन पर क्लिक करें।
  • "स्वास्थ्य सेवा निदेशालय, छत्तीसगढ़ के अंतर्गत स्टाफ नर्स पदों के लिए भर्ती परीक्षा (HSSN25) के लिए एडमिट कार्ड" चुनें।
  • अब अपना पंजीकरण क्रमांक, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • इसके बाद "सबमिट" पर क्लिक करें।
  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।

Also read RSSB Patwari Answer Key 2025: राजस्थान पटवारी आंसर की चैलेंज विंडो ओपन, अंतिम तिथि 18 सितंबर, जानें प्रक्रिया

CG Vyapam Staff Nurse 2025: परीक्षा तिथि

सीजी व्यापम स्टाफ नर्स के 225 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 21 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा एक ही पाली में, सुबह 11 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक होगी। इस भर्ती अभियान में रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, बस्तर और एक अन्य जिले के रिक्त पद शामिल हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications