Santosh Kumar | September 16, 2025 | 10:31 AM IST | 1 min read
17 अगस्त को परीक्षा की पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की गई।
नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी) ने पटवारी भर्ती परीक्षा की आंसर-की चैलेंज विंडो ओपन कर दी है। बोर्ड की ओर से इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर अधिसूचना जारी की गई है। आरएसएसबी पटवारी भर्ती 2025 परीक्षा 17 अगस्त 2025 को आयोजित की गई। बोर्ड ने परीक्षा की आंसर-की 9 सितंबर को वेबसाइट पर पीडीएफ प्रारूप में जारी की।
अभ्यर्थी 16 से 18 सितंबर 2025 रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों ने ऑफलाइन आवेदन किया था और परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ऑफलाइन माध्यम से आंसर की अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं।
जारी अधिसूचना के अनुसार ऐसे अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क के साथ ऑफलाइन आपत्ति प्रपत्र 16 सितंबर सुबह 10 बजे से 18 सितंबर सायं 6 बजे तक भरकर बोर्ड कार्यालय के स्वागत कक्ष में जमा कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना देख सकते हैं। आरएसएसबी पटवारी चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और अंतिम मेरिट सूची शामिल है।
17 अगस्त को परीक्षा की पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की गई। बोर्ड के भर्ती अभियान के माध्यम से राजस्थान में पटवारी के कुल 3,705 पद भरे जाएंगे।
उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर उपलब्ध यूकेएसएसएससी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग द्वारा 416 रिक्तियों के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा 21 सितंबर 2025 को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी।
Santosh Kumar