CG Vyapam Recruitment 2025: छत्तीसगढ़ में हैंडपंप टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी, आवेदन शुरू

Santosh Kumar | September 20, 2025 | 11:11 AM IST | 1 min read

आवेदन पत्र में सुधार 11 से 13 अक्टूबर तक शाम 5 बजे तक किए जा सकते हैं। परीक्षा 23 नवंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक आयोजित होगी।

सीजी हैंडपंप टेक्नीशियन भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अक्टूबर शाम 5 बजे तक जारी रहेगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सीजी हैंडपंप टेक्नीशियन भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अक्टूबर शाम 5 बजे तक जारी रहेगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (सीजी व्यापम) ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में हैंडपंप तकनीशियन (तृतीय श्रेणी) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के अनुसार, कुल 50 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in के माध्यम से आवेदन पत्र भर सकते हैं। सीजी हैंडपंप टेक्नीशियन भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अक्टूबर शाम 5 बजे तक जारी रहेगी।

आवेदन पत्र में सुधार 11 से 13 अक्टूबर तक शाम 5 बजे तक किए जा सकते हैं। परीक्षा 23 नवंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक आयोजित होगी। प्रवेश पत्र व्यापमं की वेबसाइट पर 17 नवंबर, 2025 को जारी किए जाएंगे।

परीक्षा केंद्र बिलासपुर और रायपुर में होंगे। छत्तीसगढ़ के मूल निवासी और परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क वापस किया जाएगा। शुल्क उसी बैंक खाते में वापस किया जाएगा जिससे भुगतान किया गया होगा।

Also readCG Prayogshala Paricharak Result 2025: छत्तीसगढ़ प्रयोगशाला परिचालक रिजल्ट जारी; कंबाइंट लिस्ट डाउनलोड करें

CG Vyapam Recruitment 2025: पात्रता, फीस, सैलरी

आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए ₹350, ओबीसी के लिए ₹250 और एससी/एसटी के लिए ₹200 है, और इसका भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

इसके अलावा, फिटर ट्रेड, मैकेनिकल ट्रेड, मोटर मैकेनिकल ट्रेड, ट्रैक्टर मैकेनिकल ट्रेड, ऑटोमोबाइल मैकेनिक ट्रेड या मशीनिस्ट ट्रेड में दो वर्षीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) प्रमाण पत्र उत्तीर्ण होना चाहिए।

फिटर ट्रेड को प्राथमिकता दी जाएगी, वेतनमान ₹22,400 – ₹71,200 है। उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2025 तक कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। विशेष श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट उपलब्ध है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications