Abhay Pratap Singh | September 19, 2025 | 03:24 PM IST | 2 mins read
सीजी प्रयोगशाला परिचारक 2025 परिणाम डाउनलोड करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने प्रयोगशाला परिचारक (चतुर्थ श्रेणी) के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम ऑनलाइन जारी कर दिया है। उम्मीदवार सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर छत्तीसगढ़ प्रयोगशाला परिचारक रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।
सीजी व्यापम प्रयोगशाला परिचारक परीक्षा 2025 का परिणाम डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। सीजी प्रयोगशाला परिचारक परिणाम 2025 के साथ ही अंतिम उत्तर कुंजी और कंबाइड लिस्ट भी जारी की गई है। छत्तीसगढ़ प्रयोगशाला परिचारक परीक्षा 3 अगस्त को आयोजित की गई थी।
छत्तीसगढ़ प्रयोगशाला परिचारक भर्ती 2025 परीक्षा के लिए फाइनल आंसर की और कंबाइड लिस्ट पीडीएफ फार्मेट में जारी किया गया है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 880 पदों को भरा जाएगा, जिसमें प्रयोगशाला परिचारक के सबसे अधिक 430 पद हैं। वहीं, भृत्य के 210, चौकीदार के 210 और स्वीपर के 30 पद भरे जाएंगे।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “उक्त भर्ती परीक्षा का मॉडल उत्तर व्यापम की वेबसाइट पर प्रदर्शित किए गए एवं प्राप्त दावा-आपत्तियों का निराकरण विषय विशेषज्ञों द्वारा करवाकर अंतिम उत्तर तैयार किया गया। अभ्यर्थी स्वयं के प्रोफाइल में लॉगिन कर स्वयं का परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।”
छत्तीसगढ़ प्रयोगशाला परिचारक संयुक्त स्कोर सूची में चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर, नाम, कैटेगरी, जेंडर, जन्म तिथि और कुल अंक सहित अन्य विवरण जांच सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट छत्तीसगढ़ व्यापम की ऑफिशियल वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके सीजी प्रयोगशाला परिचारक परीक्षा 2025 का परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं: