Abhay Pratap Singh | September 19, 2025 | 02:15 PM IST | 2 mins read
बिहार एसटीईटी 2025 परीक्षा पेपर 1 (माध्यमिक) और पेपर 2 (उच्च माध्यमिक) के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में कराई जाएगी।
नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा 19 सितंबर से माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 (STET 2025) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com एवं biharboardonline.com पर जाकर अंतिम तिथि 27 सितंबर तक बीएसईबी एसटीईटी 2025 के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
बिहार एसटीईटी 2025 परीक्षा पेपर 1 (माध्यमिक) और पेपर 2 (उच्च माध्यमिक) के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में कराई जाएगी। बीएसईबी एसटीईटी में सफल कैंडिडेट बिहार के माध्यमिक (कक्षा 8 से 10) और उच्च माध्यमिक (कक्षा 11 और 12) विद्यालयों में शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने करने के पात्र होंगे।
सामान्य/ ईडब्ल्यूएस/ बीसी/ ईबीसी के लिए आवेदन शुल्क एक पेपर के लिए 960 रुपए तथा दोनों पेपरों के लिए 1,440 रुपए है। एससी/ एसटी/ दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों को पेपर 1 या पेपर 2 के लिए 760 रुपए तथा पेपर 1 एवं पेपर 2 के लिए 1,140 रुपए का भुगतान करना होगा।
माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 पंजीकरण के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 1 अगस्त, 2025 तक 21 वर्ष होनी चाहिए। अनारक्षित (पुरुष) और बीसी व ईबीसी (महिला/ पुरुष) की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा, एससी और एसटी के आवेदकों की ऊपरी आयु 42 वर्ष है। दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।
बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 में सफल होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 50% अंक और पिछड़ा वर्ग व अत्यंत पिछड़ वर्ग के कैंडिडेट को क्रमश: 45.5% व 42.5% अंक लाना होगा। वहीं, एसटी/ एसटी/ दिव्यांग/ महिला उम्मीदवारों के लिए उत्तीर्ण अंक 40 प्रतिशत है। अधिक जानकारी के लिए बीएसईबी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके बिहार एसटीईटी ऑनलाइन फॉर्म 2025 भर सकते हैं: