Abhay Pratap Singh | September 17, 2025 | 01:52 PM IST | 2 mins read
सीजी व्यापम जूनियर मैनेजर मॉडल उत्तर कुंजी पर उम्मीदवारों को 22 सितंबर तक चुनौतियां दर्ज कराने का मौका दिया गया है।
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) की ओर से जूनियर मैनेजर भर्ती परीक्षा 2025 (CBJM23) के प्रश्न पत्र के लिए मॉडल उत्तर कुंजी 16 सितंबर को जारी कर दी गई है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर सीजी व्यापम जूनियर मैनेजर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
मॉडल उत्तर कुंजी पर उम्मीदवार 22 सितंबर को दोपहर 3:00 बजे तक ऑनलाइन माध्यम में आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। चुनौती विंडो लॉगिन करने के लिए पंजीकरण मोबाइल नंबर और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। डाक एवं स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत किए गए दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किया जाएगा।
अधिसूचना के अनुसार, “Group-II कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग (कृषि विशेषज्ञ) के प्रश्न पत्र के मॉडल उत्तर, Group-I (कनिष्ठ प्रबंधक (2) (कंस्ट्रक्शन / मेनटेन्स), उप प्रबंधक (उप यंत्री)) के प्रश्न पत्र के मॉडल उत्तर और Group-III (कनिष्ठ प्रबंधक (2) (आईटी/ प्रोग्रामर), कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग (आई.टी. विशेषज्ञ), उप प्रबंधक (प्रोग्रामर), सहायक प्रबंधक (सहायक प्रोग्रामर )) के प्रश्न पत्र के मॉडल उत्तर जारी कर दिए गए हैं।”
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “उक्त परीक्षा के मॉडल उत्तर पर अभ्यर्थी को दावा आपत्ति दर्ज करने हेतु प्रति प्रश्न 50 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। बिना शुल्क भुगतान के दावा आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया पूर्ण नहीं होगी। दावा-आपत्ति दर्ज कराने की विस्तृत प्रक्रिया का मेनुअल दावा-आपत्ति पोर्टल में दिया गया है।”
आगे कहा गया कि, निर्धारित समय के बाद पोर्टल पर दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं होंगे। बिना प्रमाण का दावा-आपत्ति को पूर्णतः अमान्य किया जाएगा प्राप्त दावा-आपत्ति के परीक्षण पश्चात विषय विशेषज्ञों द्वारा अंतिम निर्णय लिया जाएगा। नवीनतम अपडेट के लिए सीजी व्यापम की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके उम्मीदवार सीजी व्यापम जूनियर मैनेजर मॉडल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं: