CG Vyapam Chemist Admit Card 2025: सीजी व्यापम केमिस्ट एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा तिथि और डाउनलोड चरण जानें

Abhay Pratap Singh | December 16, 2025 | 08:46 AM IST | 1 min read

सीजी व्यापम केमिस्ट 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

सीजी व्यापम केमिस्ट 2025 परीक्षा 21 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने केमिस्ट भर्ती परीक्षा 2025 (PHEC25) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। सफलतापूर्वक पंजीकरण करने वाले कैंडिडेट छत्तीसगढ़ व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in के माध्यम से सीजी व्यापम केमिस्ट एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

सीजी व्यापम केमिस्ट 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड के साथ एक मूल फोटो पहचान पत्र जैसे आधारकार्ड/ वोटरआईडी/ पैनकार्ड आदि लाना अनिवार्य है, इसके बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

CG Vyapam Chemist Exam Date 2025: परीक्षा कार्यक्रम

परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले यानी सुबह 10:30 बजे ही परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया जाएगा। नीचे सारणी में उम्मीदवार सीजी व्यापम केमिस्ट परीक्षा कार्यक्रम जांच सकते हैं:

परीक्षा का नाम परीक्षा तिथि/ दिन परीक्षा का समय कुल परीक्षा जिला
केमिस्ट (PHEC25) 21 दिसंबर, 2025
(रविवार)
सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक 05

Also read CG Police Trade Test Result 2025: सीजी पुलिस कांस्टेबल ट्रेड टेस्ट रिजल्ट जारी

नोटिस में कहा गया कि, “परीक्षार्थियों को डाकघर के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के संबंध में कठिनाई होती है, तो हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 व मोबाइल नंबर 8269801982 पर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।”

सीजी व्यापन केमिस्ट परीक्षा 2025 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा समय से कम से कम 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना चाहिए, जिससे परीक्षार्थी का सत्यापन एवं फ्रिस्किंग किया जा सके। अधिक जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ व्यापम की वेबसाइट पर नोटिस जांच सकते हैं।

CG Vyapam Chemist Admit Card 2025 Out: डाउनलोड करें

निम्नलिखित चरणों का पालन उम्मीदवार सीजी व्यापम केमिस्ट एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं:

  • सीजी व्यापम की ऑफिशियल वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध, ‘एडमिट कार्ड’ टैब पर क्लिक करें।
  • आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • सीजी केमिस्ट एडमिट कार्ड जांचें, डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]