CG PPT Counselling 2025: सीजी पीपीटी काउंसलिंग शेड्यूल cgdteraipur.cgstate.gov.in पर जारी, पंजीकरण शुरू

छत्तीसगढ़ प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट 2025 काउंसलिंग का आयोजन कुल तीन राउंड में ऑनलाइन माध्यम में किया जाएगा।

सीजी पीपीटी राउंड 1 काउंसलिंग पंजीकरण 11 जून से शुरू है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सीजी पीपीटी राउंड 1 काउंसलिंग पंजीकरण 11 जून से शुरू है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | June 12, 2025 | 07:23 PM IST

नई दिल्ली: डायरेक्टरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (DTE), छत्तीसगढ़ ने सीजी प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट 2025 के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। सीजी पॉलिटेक्निक परीक्षा (CG PPT) 2025 में उत्तीर्ण उम्मीदवार ही सीजी पीपीटी काउंसलिंग 2025 में शामिल होने के लिए पात्र होंगे। सीजी पीपीटी काउंसलिंग शेड्यूल cgdteraipur.cgstate.gov.in पर उपलब्ध है।

छत्तीसगढ़ प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट काउंसलिंग 2025 का आयोजन कुल तीन चरणों में किया जाएगा। राउंड 1 के लिए सीजी पीपीटी काउंसलिंग पंजीकरण 11 जून से शुरू है और 15 जून तक बंद हो जाएगी। सीजी पीपीटी काउंसलिंग राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की घोषणा 20 जून को शाम 6:00 बजे की जाएगी।

सीजी पीपीटी काउंसलिंग प्रक्रिया में पंजीकरण, विकल्प भरना, सीट आवंटन और कॉलेज में रिपोर्ट करना शामिल है। सूचना में कहा गया कि राउंड 1 काउंसलिंग के बाद सीटें रिक्त रहने की स्थिति में ही राउंड 2 और राउंड 3 की काउंसलिंग कराई जाएगी।

आधिकारिक सूचना के अनुसार, एक पाठ्यक्रम के लिए एक ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा। काउंसलिंग के प्रत्येक चरण के लिए अभ्यर्थी को अलग से आवेदन करना होगा। ऑनलाइन काउंसलिंग से संबंधित जानकारी के लिए कैंडिडेट हेल्पलाइन नंबर 0771-2221376 पर कॉल या cgdtecounselling@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं।

Also readCG PPT Result 2025: छत्तीसगढ़ प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट रिजल्ट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जारी, डाउनलोड करें

CG PPT 2025 Counselling 2025: काउंसलिंग शेड्यूल

नीचे दी गई सारणी में कैंडिडेट छत्तीसगढ़ प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट काउंसलिंग 2025 शेड्यूल जांच सकते हैं:

कार्यक्रमतिथियां
सीजी पीपीटी काउंसलिंग 2025 राउंड 1 पंजीकरण11 जून से 15 जून, 2025 तक
मेरिट लिस्ट17 जून, 2025
दावा आपत्ति18 जून, 2025
आवंटन रिजल्ट20 जून, 2025
प्रवेश21 जून से 24 जून, 2025 तक
सीजी पीपीटी काउंसलिंग 2025 राउंड 2 पंजीकरण26 जून से 29 जून, 2025 तक
मेरिट लिस्ट1 जुलाई, 2025
दावा आपत्ति2 जुलाई, 2025
आवंटन रिजल्ट4 जुलाई, 2025
प्रवेश5 जुलाई से 8 जुलाई, 2025 तक
सीजी पीपीटी काउंसलिंग 2025 राउंड 3 पंजीकरण10 जुलाई से 13 जुलाई, 2025 तक
मेरिट लिस्ट15 जुलाई, 2025
दावा आपत्ति16 जुलाई, 2025
आवंटन रिजल्ट 18 जुलाई, 2025
प्रवेश19 जुलाई से 22 जुलाई, 2025 तक
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications