CFA Level 1 Result 2024: सीएफए मई सत्र लेवल 1 रिजल्ट cfainstitute.org पर जारी, जानें डाउनलोड प्रक्रिया

Saurabh Pandey | June 26, 2024 | 12:22 PM IST | 2 mins read

उम्मीदवारों के परिणाम उनकी वास्तविक क्षमता, अनुकूल कारकों और प्रतिकूल कारकों के आधार पर तैयार किए गए हैं। जिन छात्रों ने न्यूनतम उत्तीर्ण अंक (एमपीएस) से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं, वे परीक्षा में उत्तीर्ण हो गए हैं।

संस्थान उम्मीदवारों को सीएफए स्कोरकार्ड भी मेल करेगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
संस्थान उम्मीदवारों को सीएफए स्कोरकार्ड भी मेल करेगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली : चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट (सीएफए) इंस्टीट्यूट ने मई सत्र के लिए सीएफए लेवल 1 रिजल्ट 2024 आज यानी 26 मई को घोषित कर दिया है। जो छात्र सीएफए लेवल 1 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट cfainstitute.org से सीएफए रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। संस्थान उम्मीदवारों को सीएफए स्कोरकार्ड भी मेल करेगा।

सीएफए मई 2024 लेवल-1 के रिजल्ट में विषय-वार प्रदर्शन के साथ उम्मीदवार की योग्यता स्थिति, पास या फेल की जानकारी होगी। जो उम्मीदवार परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हुए हैं वे दोबारा परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के परिणाम उनकी वास्तविक क्षमता, अनुकूल कारकों और प्रतिकूल कारकों के आधार पर तैयार किए गए हैं। जिन छात्रों ने न्यूनतम उत्तीर्ण अंक (एमपीएस) से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं, वे परीक्षा में उत्तीर्ण हो गए हैं।

CFA Level 1 Result 2024: रिजल्ट डाउनलोड की प्रक्रिया

  • सीएफए की आधिकारिक वेबसाइट cfainstitute.org पर जाएं।
  • मई लेवल 1 रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना ईमेल पता दर्ज करें और जारी रखें पर क्लिक करें।
  • सीएफए लेवल 1 रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें।

सीएफए लेवल 2 रिजल्ट-अगस्त सत्र की तारीखें

सीएफए 22 से 26 मई तक आयोजित परीक्षाओं के लिए लेवल 2 का रिजल्ट 2 जुलाई को घोषित करेगा। संस्थान ने सीएफए अगस्त सत्र परीक्षा की तारीखों की भी घोषणा की है। जिसके अनुसार, अगस्त सत्र के लिए लेवल 1, 2 और 3 की परीक्षाएं क्रमशः 20 से 26 अगस्त, 27 से 31 अगस्त और 16 से 19 अगस्त तक आयोजित की जाएंगी।

Also read ICAR AIEEA PG 2024 Admit Card: आईसीएआर एआईईईए पीजी एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

CFA Level 1 Result 2024: परीक्षा डिटेल

सीएफए मई लेवल 1 परीक्षा 2024 कंप्यूटर आधारित परीक्षा मोड में 15 से 21 मई तक आयोजित की गई थी। प्रश्न पत्र में 180 बहुविकल्पीय प्रश्न थे और इसे दो सत्रों में विभाजित किया गया था। प्रत्येक सत्र में 90 प्रश्न थे और परीक्षा की अवधि 2 घंटे 15 मिनट थी।

आपको बता दें कि पिछले साल मई सत्र में आयोजित लेवल 1 परीक्षा में 39% छात्र उत्तीर्ण हुए थे। परीक्षा में कुल 23,352 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 9,042 को उत्तीर्ण घोषित किया गया था।

[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications