CBSE Recruitment 2024: सीबीएसई असिस्टेंट सेक्रेटरी समेत 118 पदों पर करेगा भर्ती, नहीं देना होगा आवेदन शुल्क

सीबीएसई ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी के तहत आवेदन करने वाले कैंडिडेट अंतिम तिथि 11 अप्रैल 2024 तक एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भर सकेंगे।

सीबीएसई इस भर्ती अभियान के तहत अकाउंट ऑफिसर के 3 पद भरेगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)सीबीएसई इस भर्ती अभियान के तहत अकाउंट ऑफिसर के 3 पद भरेगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | March 5, 2024 | 03:22 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने असिस्टेंट सेक्रेटरी, जूनियर अकाउंटेंट व जूनियर इंजीनियर समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च 2024 से शुरू की जाएगी।

सीबीएसई ग्रुप ए, ग्रुप बी, ग्रुप सी भर्ती 2024 के तहत उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है। आवेदन करने वाले कैंडिडेट से कोई एप्लीकेशन फीस नहीं ली जाएगी। अखिल भारतीय प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से सीबीएसई इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगा।

CBSE Recruitment 2024: कुल रिक्तियां

सीबीएसई ग्रुप ए, बी, सी भर्ती अभियान के तहत कुल 118 रिक्तियों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

  1. ग्रुप ए के तहत असिस्टेंट सेक्रेटरी के 64 पद और अकाउंट ऑफिसर के 3 पद भरे जाएंगे।
  2. ग्रुप बी के तहत जूनियर इंजीनियर के 17 और जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर के 7 पदों पर कैंडिडेट का चयन होगा।
  3. ग्रुप सी के तहत जूनियर अकाउंटेंट के 20 पद और अकाउंटेंट के 7 पद सीबीएसई भरेगा।

Also readCBSE Open Book Exam: सीबीएसई ओपन बुक एग्जाम की शुरुआत कुछ स्कूलों से प्रयोग के तौर पर की जाएगी

सीबीएसई भर्ती 2024: शैक्षिक योग्यता व चयन प्रक्रिया

पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग मांगी गई है। आवेदन के लिए उम्मीदवार कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। वहीं, कॉमर्स से ग्रेजुएशन (स्नातक), बीई और बीटेक की डिग्री हो। उपरोक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा।

सीबीएसई जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024: एप्लीकेशन फॉर्म भरें

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर 12 मार्च से आवेदन पत्र भर सकेंगे:

  • सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद करियर सेक्शन में दिए जाने वाले ‘CBSE Recruitment 2024’ लिंक पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
  • अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications