Abhay Pratap Singh | March 5, 2024 | 03:22 PM IST | 1 min read
सीबीएसई ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी के तहत आवेदन करने वाले कैंडिडेट अंतिम तिथि 11 अप्रैल 2024 तक एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भर सकेंगे।
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने असिस्टेंट सेक्रेटरी, जूनियर अकाउंटेंट व जूनियर इंजीनियर समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च 2024 से शुरू की जाएगी।
सीबीएसई ग्रुप ए, ग्रुप बी, ग्रुप सी भर्ती 2024 के तहत उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है। आवेदन करने वाले कैंडिडेट से कोई एप्लीकेशन फीस नहीं ली जाएगी। अखिल भारतीय प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से सीबीएसई इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगा।
सीबीएसई ग्रुप ए, बी, सी भर्ती अभियान के तहत कुल 118 रिक्तियों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
Also readCBSE Open Book Exam: सीबीएसई ओपन बुक एग्जाम की शुरुआत कुछ स्कूलों से प्रयोग के तौर पर की जाएगी
पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग मांगी गई है। आवेदन के लिए उम्मीदवार कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। वहीं, कॉमर्स से ग्रेजुएशन (स्नातक), बीई और बीटेक की डिग्री हो। उपरोक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर 12 मार्च से आवेदन पत्र भर सकेंगे: