सीबीएसई भर्ती अभियान 2024 के तहत आवेदन करने वाले एससी/ एसटी/ दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी।
Abhay Pratap Singh | March 12, 2024 | 04:33 PM IST
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया आज यानी 12 मार्च 2024 से शुरू कर दी गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
सीबीएसई द्वारा ग्रुप ए, बी और सी के तहत असिस्टेंट सेक्रेटरी, जूनियर अकाउंटेंट व जूनियर इंजीनियर समेत कुल 118 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 11 अप्रैल 2024 है।
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 118 पदों में से ग्रुप ए के तहत असिस्टेंट सेक्रेटरी के 64 और अकाउंट ऑफिसर के 3 पद, ग्रुप बी के तहत जूनियर इंजीनियर के 17 और जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर के 7 पद और ग्रुप सी के तहत जूनियर अकाउंटेंट के 20 पद और अकाउंटेंट के 7 पद भरे जाएंगे।
ग्रुप ए के तहत सामान्य ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट को 1500 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं, ग्रुप बी और सी के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों से 800 रुपये आवेदन शुल्क लिया जाएगा। हालाँकि, आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।
Also readCanva-CBSE Partnership: भारतीय शिक्षकों को कैनवा देगा विजुअल कम्युनिकेशन और एआई टूल्स का प्रशिक्षण
सीबीएसई भर्ती अभियान के तहत आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। जबकि अलग-अलग पदों के अनुसार अधिकतम आयु 27 से 35 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छूट दिए जाने का भी प्रावधान है।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं:
आवेदन के लिए उम्मीदवार कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग मांगी गई है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा इन पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए अखिल भारतीय प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।