Trusted Source Image

CBSE Exam 2024: सीबीएसई कक्षा 10वीं हिंदी ए - हिंदी बी का पेपर 21 फरवरी को होगा आयोजित, अलग-अलग बैठेंगे छात्र

Abhay Pratap Singh | February 20, 2024 | 09:52 PM IST | 1 min read

सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित की जाएगी। 26 फरवरी को अंग्रेजी विषय का पेपर होगा। पेपर का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक है।

सीबीएसई बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले छात्र को एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा। (स्त्रोत-आधिकािरक 'एक्स')
सीबीएसई बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले छात्र को एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा। (स्त्रोत-आधिकािरक 'एक्स')

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा कक्षा 10वीं के लिए हिंदी ए और हिंदी बी विषय का पेपर कल यानी 21 फरवरी 2024 को आयोजित किया जाएगा। बोर्ड ने बताया कि हिंदी-ए के छात्रों को एक साथ सीटें आवंटित की जाएंगी और हिंदी-बी के छात्रों को भी एक साथ सीटें आवंटित की जाएंगी।

बोर्ड की नोटिस में आगे बताया गया कि परीक्षा केंद्रों को छात्रों के विषय बदलने की अनुमति नहीं है। छात्रों को एडमिट कार्ड में दिए गए विषयों के लिए पेपर में उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी। बता दें कि हिंदी ए और हिंदी बी पेपर में लिखित परीक्षा 80 अंकों के लिए होगी, जबकि 20 अंक इंटरनल असाइनमेंट के लिए आरक्षित किए गए हैं।

हिंदी विषय के लिए कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के दोनों पेपर सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित होंगे। सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च 2024 तक आयोजित करेगा। एग्जाम शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षार्थी को एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा।

Also readCBSE Board Exam: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025-26 से साल में दो बार होगी आयोजित, शिक्षा मंत्री की घोषणा

सीबीएसई ने जारी नोटिस में बताया कि कक्षा 10वीं के लिए हिंदी-ए के छात्रों को हिंदी-ए का पेपर और हिंदी-बी के छात्रों को हिंदी-बी का पेपर सावधानी पूर्वक वितरित किया जाना चाहिए, जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। वहीं, परीक्षा समाप्त होने के बाद उत्तर पुस्तिकाएं भी अलग से पैक की जाएंगी।

बताया गया कि परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है, एडमिट कार्ड के बिना किसी भी छात्र को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कक्षा 10वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए अंग्रेजी विषय का पेपर 26 फरवरी को आयोजित होगा।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications