CBSE Compartment Result 2024: सीबीएसई कक्षा 10 कम्पार्टमेंट परिणाम जल्द cbse.nic.in पर होगा जारी

Abhay Pratap Singh | August 4, 2024 | 04:48 PM IST | 2 mins read

सीबीएसई कक्षा 10 कम्पार्टमेंट रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद छात्रों को परिणाम डाउनलोड करने के लिए लॉगिन विवरण की आवश्यकता होगी।

सीबीएसई हाई स्कूल कम्पार्टमेंट परीक्षा जुलाई 2024 में आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सीबीएसई हाई स्कूल कम्पार्टमेंट परीक्षा जुलाई 2024 में आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा जल्द ही सीबीएसई कक्षा 10 कम्पार्टमेंट परिणाम 2024 जारी किया जा सकता है। आधिकारिक घोषणा के बाद उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जाकर सीबीएससी कक्षा 10 कम्पार्टमेंट रिजल्ट 2024 की जांच कर सकेंगे।

सीबीएसई कक्षा 10 कम्पार्टमेंट परिणाम 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी की आवश्यकता होगी। हालांकि, बोर्ड ने अभी तक नतीजों की तिथि और समय की आधिकारिकतौर पर घोषणा नहीं की है।

इस साल, सीबीएसई कक्षा 10 की कम्पार्टमेंट परीक्षाएं 15 जुलाई से 22 जुलाई 2024 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा का आयोजन एक ही पाली में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक किया गया था। उम्मीदवारों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए परीक्षा अवधि के अलावा पंद्रह मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया था।

Also readCBSE Compartment Result 2024: सीबीएसई कक्षा 12 कम्पार्टमेंट परिणाम cbse.gov.in पर जारी, डाउनलोड करें

सीबीएसई कक्षा 10 के नतीजे 13 मई 2024 को जारी किए गए थे। सीबीएसई हाई स्कूल 2024 परीक्षा में कुल 93.06 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे। सीबीएसई क्लास 10 रिजल्ट 2024 में लड़कियों का पास प्रतिशत 94.75% और लड़कों का पास प्रतिशत 92.71% दर्ज किया गया था।

CBSE Class 10 Compartment Result 2024: कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से सीबीएसई कक्षा 10 पूरक परीक्षा परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं:

  • सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध परिणाम टैब पर क्लिक करें।
  • अब, ‘सीबीएसई कक्षा 10 कम्पार्टमेंट परिणाम 2024’ पर क्लिक करें।
  • छात्र रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें।
  • अपना परिणाम देखने के लिए ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
  • सीबीएसई कक्षा 10 कम्पार्टमेंट रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

CBSE Class 10 Compartment Result 2024: परिणाम जारी

सीबीएसई ने 2 अगस्त को कक्षा 12 कम्पार्टमेंट परिणाम results.cbse.nic.in पर जारी कर दिया है। सीबीएससी सप्लीमेंट्री क्लास 12th रिजल्ट 2024 में कुल 29.78% (37,957 विद्यार्थी) स्टूडेंट उत्तीर्ण हुए, जिनमें से 27.90% लड़के और 33.47% लड़कियां शामिल हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications